रिंगनोद~ नगर मै क्षत्रिय सिर्वि समाज की ईतना ही ले थाली मै की व्यर्थ ना जाए नाली मै की तर्ज पर सराहनीय और अनुठी पहल~~
रिंगनोद नगर के क्षत्रिय सिर्वि समाज द्वारा भोज आयोजन मै कई दिनो से एक सराहनिय पहल की जा रही है जिसमे भोजन के लिए आमंत्रित लोगो को यह संदेश दिया जाता है की कृपा कर भोजन जो माता अन्नपुर्णा का प्रसाद है उसे व्यर्थ ना जाने दे और उतना ही ले जितना आपको चाहिए क्योकी भोजन व्यर्थ जाने से आयोजन कर्ता परिवार का नुकसान और भोजन प्रसादि का अपमान भी होता है और वह भोजन फिर कीसी के काम नही आ पाता ईसके लिए समाज के वरिष्ठ और युवा बिना किसी हिचक के निपटान पात्र के पास बैठते है और वयं ध्यान भी रखते है की कोई व्यर्थ खाना फैंक तो नही रहा साथ ही समझाईश भी देते है ईस सराहनिय पहल का असर और भी कई जगह जहा भी नगर मै भोज का आयोजन होता है वहा सार्थक रूप से देखने को मिलता है अब सभी संयमीत होकर समझदारी से उतना ही ग्रहण करते है जितनी उनको भुख और आवश्यकता हो फिर यदि कार्यक्रम समापन के बाद भोजन बच जाता है तो समाजजन और आयोजनकर्ता परिवार उस बचे हुए शुद्ध भौजन को जरुरत मंद और गरीबो तथा गौ माता को वितरीत करते है
Post A Comment: