बड़वानी~कलेक्टर ने समय सीमा में सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों का निराकरण नही करने वाले अधिकारियों पर लगाया जुर्माना~~
बड़वानी /कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर माह अप्रैल 2023 में अनिराकृत पाई गई शिकायतों का निराकरण संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा नही करने एवं वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा निर्देश के उपरांत भी निर्देशों की अवहेलना करने के फलस्वरूप प्रति शिकायत 1000 रुपये के मान से 11 शिकायतों के लिए अधिकारियों पर जुर्माना अधिरोपित किया है। साथ ही यह आदेशित भी किया है कि शिकायतों का अनिराकृत होने की पुर्नावृत्ति न हो।
लोक सेवा प्रबधंक विभाग के जिला प्रबंधक श्रीमती शारदा सराफ से प्राप्त जानकारी अनुसार पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री आरके नवीन, संस्थागत वित्त के झोनल हेड श्री कोमल पारेख, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के श्री मुकेश सिंग रावत, संस्थागत वित्त के रीजनल मैनेजर श्री सुबोध इनामदार, पीएचई विभाग के सहायक यंत्री श्री आरके गुप्ता, मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सीएम मिश्रा एवं शाखा प्रबधंक श्री आरडी गुप्ता, पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. ऋषिकेश पंवार, गृह निर्माण मण्डल के कार्यपालन यंत्री श्री शेरसिंह कलेश एवं सहायक यंत्री श्वेता अचाले, उर्जा विभाग के जूनियर इंजीनियर श्री शिवप्रसाद पंद्राम पर 1-1 शिकायत के लिए प्रति शिकायत 1-1 हजार रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया है। उक्त अर्थदण्ड की राशि 07 दिवस में एसडीएम बड़वानी रेडक्रास सोसायटी में जमा कर लोक सेवा प्रबंधन विभाग को रसीद की छायाप्रति उपलब्ध करायेंगे।
Post A Comment: