देवास ~खातेगांव के तालाब में मर गई हजारों मछलियां, बदबू से रहवासियों का हुआ जीना दूभर ,सीएमओ बोले जानबूझकर अज्ञात ने फेंका विषैला पदार्थ~~
अनिल उपाध्याय खातेगांव ~~
इंदौर -बैतूल नेशनल हाईवे 59a पर खातेगांव नगर के मध्य स्थित एकमात्र तलाव के किनारे रहने वाले रहवासी अज्ञात कारणों के चलते तलाव में मरी मछलियों की बदबू से अच्छे खासे परेशान नजर आ रहे हैं। बदबू के कारण कई लोगों को उल्टी और जी मचलाने की शिकायत भी हुई है।
तालाब किनारे रहने वाले रहवासियों के मुताबिक सोमवार -मंगलवार के बीच बढ़ी तादाद में मछलियां मर गई हजारों की तादाद में मरी मछलियां तालाब किनारे पर दिखी इन मरी हुई मछलियों की बदबू से तालाब के आसपास रहने वाले रहवासी काफी परेशान हो गए ,रहवासियों की माने तो सोमवार शाम से हल्की बदबू आना शुरू हुई जो मंगलवार सुबह तक असहनीय हो गई, कई लोगों को उल्टियां और जी मचलाने की शिकायत हुई रहवासी महिलाओं ने बताया कि बदबू के कारण बच्चों को घर के बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। वहीं कुछ रहवासी अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं ।सीएमओ निखिलेश चिंतामन ने बताया कि जैसे ही मछलियों के मरने की सूचना मिली वैसे ही ठेकेदार से कहकर उन्होंने मरी हुई मछलियों को तलाव से निकालने का काम शुरू करवाया। पहले लगा था कि गर्मी के कारण मछलियां मरी ,लेकिन जितनी संख्या में मछली मरी उससे लगता है कि किसी ने जानबूझकर कोई विषैला पदार्थ तलाव में फेंका जिसके चलते बड़ी तादाद में मछलियां मारी गई है। मछलियों को तलाव से निकालने का काम लगातार जारी है।
इनका कहना है
-------------------------
ठेकेदार को ट्रैकिंग डाउन में जगह उपलब्ध करा दी गई है। जेसीबी मशीन से बड़ा गड्ढा खोदकर मरी हुई मछलियों को जमीन के अंदर गाड़ी जा रही है। ठेकेदार से तालाब के पानी की जांच भी कराई भी जा रही है।
, निथिलेश चिंतामन, सीएमओ नगर परिषद खातेगांव
Post A Comment: