खिलेडी~~खिलेड़ी में श्री रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिवस सन्तजन द्वारा हुआ सत्संग कीर्तन~~
कथा वाचक ममता पाठक, महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 विशुद्धानन्द गिरी परमहंस सहित कई सिद्ध सन्तो ने सतसंग में कहि अमृत वाणी~~
महायज्ञ के पावन अवसर पर हुआ रक्त दान शिविर आयोजित~~
जगदीश चौधरी खिलेडी6261395702~
व्यक्ति के सत्संग में जाने मात्र से उसके पापों का नाश होता है। सत्संग की बड़ी महिमा है ।यदि गलत सोच रखते हो तो आप की पूजा करना बेकार है। जीवन की सार्थकता अच्छे कार्य से है समाज में रहकर प्राणी मात्र की सेवा करना ही भगवान सेवा है। माता पिता पृथ्वी पर साक्षात भगवान है। यज्ञ में संत का आगमन सौभाग्य की बात है। नजर में दोष हो तो उसका इलाज संभव है लेकिन आपके नजरिए का इलाज संभव नहीं है। दुनिया में बुराई नहीं है हमारे दृष्टिकोण में बुराई है
उक्त प्रेरक बातें खिलेड़ी में चल रहे पंचकुंडात्मक श्री रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन एक दिवसीय प्रवास के दौरान ख्यात कथावाचक ममता पाठक द्वारा सत्संग में व्यक्त की गई। आपने आगे कहा कि युवा पीढ़ी फैशन की चकाचौंध में पाश्चात्य संस्कृति का अनुसरण करने में लगी है हमारे पूर्वजो ने अपने सनातन धर्म व संस्कृति को बचाने में अपना बलिदान व त्याग किया है इस उपकार का ध्यान रखो। नई पीढ़ी को अपने संस्कृति के अनुरूप जीवन जीने में शर्म आती है जो गंभीर चिंता का विषय है। सत्संग श्रेष्ठ है भगवत कृपा के बिना सत्संग संभव नहीं है नित्य कथा व सत्संग में जाएंगे तभी अपनी संस्कृति को बचा पाएंगे। मंगलवार को दिन भर संत महंत का जमावड़ा रहा। महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 विशुद्धानंद गिरी परमहंस ने भी सत्संग किया। मंच पर महामंडलेश्वर भुवान दास भिड़ावद, महंत रामदासजी ज्ञानपुरा आदि संत विराजमान थे।समिति द्वारा संतों का स्वागत सत्कार किया गया। बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने यज्ञशाला परिसर में सत्संग लाभ लिया।
*आज राजस्थान की भजन मंडली देगी प्रस्तुति*
सोमवार रात्रि में उज्जैन महाकाल भजन मंडल ने देर रात्रि तक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी भजनों के दौरान मनमोहक प्रस्तुतियों पर देर रात्रि तक बालिकाएं महिलाएं एवं युवा गरबा नृत्य करते रहे।मंच के समीप महाकाल बाबा का प्रतीकात्मक रूप से दरबार सजाया। श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया। मंगलवार को भगवान भोलेनाथ के अभिषेक का दुर्गेश पाटिल,ब्राह्मण भोज रतनलाल प्रजापत एवं महाप्रसादी का रतन लाल जयसवाल ने लाभार्थी बनकर धर्म लाभ लिया।
बुधवार रात्रि को यज्ञशाला परिसर में श्री बालाजी पनघट मंडल श्री होरी हनुमान राजस्थान के कलाकार मनोज सिंह खींची व टीम भजनों के साथ गरबा प्रस्तुति पर श्रद्धालुओं का गरबा रास रचाएगी।पंडित सुभाष चन्द्र चौबे के आचार्यत्व में चल रहे श्री रूद्र महायज्ञ के तीसरे दिन यजमानो द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी गई ।नगर की धर्म प्रेमी जनता प्रतिदिन यज्ञ शाला परिसर में उपस्थित होकर सत्संग लाभ, परिक्रमा लाभ, व धर्म सेवा लाभ ले रही है। नगर का माहौल धर्ममय बना हुआ है। प्रतिदिन भंडारे का आयोजन चल रहा है। जिसमें उत्साह पूर्वक शामिल होकर सेवा लाभ ले रहे हैं।
*धर्म की गंगा के प्रवाह में जीवन दान रूपी रक्त का हुआ महादान*
श्री रुद्र महायज्ञ के उपलक्ष्य में रक्त मित्र फाउंडेशन के तत्वावधान में खिलेड़ी के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्त दान के इस अभियान में धर्म के साथ दान की परंपरा को जीवित रखा रक्त दान के इस आयोजन के दौरान खिलेड़ी की महिलाओं ने भी उत्साहित होकर रक्त दान में हिस्सा लिया इस प्रकार आयोजक महेश पाटीदार एवं उनके साथी ने बताया कि आज भी धर्म के साथ लोगो में जीवन दान के प्रति किये जाने वाले दान के प्रति सजगता है इसी लिए हमारे इस छोटे से आग्रह पर इस श्री रुद्र महायज्ञ के अवसर पर 65 यूनिट रक्त दान हुआ।
Post A Comment: