सिहोर ~सलकनपुर देवी आराधना महोत्सव के आयोजन संबंधी बैठक~~

तीन दिन तक आयोजित की जाएंगी विभिन्न गतिविधियां~~

देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी आराधना महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सलकनपुर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर देवी आराधना महोत्सव के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों तथा देवी आराधना महोत्सव के भव्य आयोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने देवी आराधना महोत्सव में आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक तथा धार्मिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से देवी आराधना महोत्सव के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देवी आराधना महोत्सव में अधिक से अधिक लोग शामिल हो सके, इसके लिए प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री ब्रजेश सक्सेना सहित देवी आराधना महोत्सव के लिए बनाई गई जिला स्तरीय समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment: