खबर का असर~~~~~

झाबुआ कोतवाली पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा जुआरियों को, शिक्षा के मंदिर सोनी अकादमी स्कूल बिल्डिंग की चौथी मंजिल से धराये~~


झाबुआ। झाबुआ कोतवाली पुलिस ने कल रात लगभग १० बजे के करीब जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। नेहरू मार्ग स्थित शिक्षा के मंदिर सोनी अकादमी स्कूल बिल्डिंग की चौथी मंजिल से सटोरिये को मुखबिर की सूचना से त्वरित कार्यवाही करते हुए धर लिया गया।

थाना प्रभारी झाबुआ सुरेंद्र सिंह गाडरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुए गोपाल पिता भावरलाल नीमाए उम्र 35 साल निण् सुभाष मार्ग झाबुआए,अमित पिता रमेश सोनी, उम्र 38 साल निण् झाबुआ, सिद्धार्थ पिता हरीश बृजवानी उम्र 44 साल नि.ण्आरपी लाईन झाबुआ,मधु पिता आनंद सकवाल,उम्र 52 साल नि.ण्लक्ष्मीनगर झाबुआ,जफर पिता नूर मोहम्मद कुरैशी,उम्र 55 साल नि.ण्मोजीपाडा, उत्कर्ष उर्फ भय्यु पिता सुभाष जैन, उम्र 45 साल नि. अन्नपुर्णा रोड,इंदौर. झाबुआ तथा प्रदीप पिता गजराज पुरोहित, उम्र 44 साल नि. राजवाडा झाबुआ को रंगे हाथों पकड़ा गया। इनके कब्जे से 40,800 रूपए ,4 ताश की गड्डी ,7 मोबाईल, 2 स्कूटी,1 मोटर सायकल, एक टाटा हेरियर कार जप्त कर ली गयी। जप्त संपत्ति की कूल कीमत 23 लाख 800 रूपए हैं । आरोपीयो के विरुद्ध 13 सार्वजनिक जुआं अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया है।



आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड..........................
-गोपाल पिता भावरलाल नीमा,उम्र 35 वर्ष नि. सुभाष मार्ग झाबुआ.थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 683/2023 धारा 4 सट्टा अधिनियम

-सिद्धार्थ पिता हरीश बृजवानी.उम्र 44 वर्ष साल नि. डीआरपी लाईन झाबुआ.
1ण् थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 172/2010 धारा 323,325,504-
2 थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 202/2013 धारा 4 सट्टा अधिनियम

-जफर पिता नूर मोहम्मद कुरैशी,उम्र 55 वर्ष नि. मोजीपाडा.
1- थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 683/2023 धारा 4 सट्टा अधिनियम

प्रदीप पिता गजराज पुरोहित,उम्र 44 वर्ष नि. राजवाडा झाबुआ.
1ण्थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 371/2012 धारा 4 सट्टा अधिनियम
2ण्थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 648/2017 धारा147,323,294,427, 506 
अहम योगदान रहा...................
इस सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह गाडरिया,एसआय श्याम कुमावत, संतोष वसुनिया, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सांकला, आर. मगन, आर. सुजीत, आर .अर्जुन आर. रतन का अहम योगदान रहा।

....................खबर का असर .....................ण्ण्बॉक्स खबर
गोरतलब है कि इसी समाचार पत्र में दिनांक 10 मई बुधवार को *जिले में बढ़ रहा अवैध सट्टा और शराब परिवहन का कारोबार* नामक शीर्षक से प्रमुखता से समाचार को प्रकाशित कर प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित किया था। खबर प्रकाशन के बाद विभाग हरकत में आया और आज एक बड़ी सफल कारवाही को अंजाम दिया। मजेदार बात तो यह है कि इन सटोरिये के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाजा इस बात से आसानी से लगाया जा सकता है कि सटोरिये शिक्षा के मंदिर की चौथी मंजिल पर बेखोफ खुले आम जुआ खेल रहे थे। प्राप्त जानकारी नुसार बच्चो को संस्कार का पाठ पढ़ाने वाला शासकीय शिक्षक भी इस कार्यवाही में जुआ खेलते हुए धराया है। देखा जाय तो इस अपराध में स्कूल संचालक भी उतना ही बड़ा गुनहगार है जितना की ये सटोरियेएऐसा मेरा मानना है। अब आगे क्या कार्यवाही होती है यह तो विवेचना पूर्ण होने के बाद ही पता चलेगी। 
.......................खबर का असर ................
Share To:

Post A Comment: