झाबुआ~कलेक्टर रजनी सिंह का हुआ तबादला,सुश्री तन्वी हुड्डा बनी झाबुआ कलेक्टर....

जनता की नवागत कलेक्टर से आस-चाटुकारी व अवसरवादी संस्थाओं से सुरक्षित दूरी बनाए रखे.....



झाबुआ। मध्यप्रदेश शासन ने कल 19 आईएएस अधिकारियों के स्थानन्तरण की सूची जारी की,जिसमे झाबुआ कलेक्टर रजनी सिंह का तबादला इंदौर कर दिया है। उन्हें अपर आयुक्त वाणिज्यकर तथा अपर आयुक्त राजस्व का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अब सूची नुसार झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुडडा को बनाया गया है।

तबादले के कारण इन्हें माना जा सकता है....लगातार * यह कैसा प्रशासन * नामक शीर्षक से प्रकाशित हुई थी खबरे या जिला अध्यक्ष की नाराजगी ......
गत दिनों शायद इसी अखबार में लगातार *यह कैसा प्रशासन..?* नामक शीर्षक से खबरो का प्रकाशन और भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया की नाराजगी को इस तबादले का प्रमुख कारण माना जा रहा है। हाल ही में जिला अध्यक्ष ने सोशल मिडिया में प्रशासन सरकार को डुबाने का कार्य कर रहा है ऐसी पोस्ट डालकर प्रशासन के खिलाफ अपना रोष भी व्यक्त किया था।उपरोक्त कारणों के अलावा जनहित के मुद्दों को नजर अंदाज करना, भु-माफियाओं के मामले में लेटलतीफी, पिछले 2 वर्षो से लंबित बड़े तालाब का सीमांकन ना होना,नगर की व्यवस्था पर कोई ध्यान नही देना,नपा के तालाब की के जांच प्रतिवेदन को बिना दिनांक जारी करना,शिवगंगा कार्यक्रम की योजना ,पत्रकारों से संवाद का अभाव और हाल में ही खुद के व्यवस्थित कार्यालय को मरम्मत के नाम पर नेस्बुताबूत करके दुबारा से खड़ा किया जा रहा है आदि शायद तबादले के कारण माने जा रहै है।

नए कलेक्टर से यही आस...चाटुकारी व अवसरवादी संस्थाओं से सुरक्षित दूरी बनाए रखे......
 नए कलेक्टर से यही आस है कि तत्कालीन कलेक्टर की कार्यशैली के समरूप कार्यशैली उनकी ना हो।विशेषतः सरकारी भूमि को भु-माफियाओं से आजाद करना उनका पहला लक्ष्य होना चाहिए ऐसा हमारा मानना है। नगर की ऐतिहासिक धरोहर बहादुर सागर तालाब का सीमांकन कर इसे तुरंत अतिक्रमण से मुक्त करवाना, तालाबो की हाल में हुई जांच के प्रतिवेदन के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना,नगर के बाजारों में निरंकुश बेतहासा फैले अतिक्रमण को ठीक करना और मुख्यतः चाटुकारी व अवसरवादी संस्थाओं से सुरक्षित दूरी बनाए रखना आदि पर उनका चिंतन रहे यही नवागत कलेक्टर से आम जन की आस है। उनका झाबुआ जिले में सहर्ष स्वागत है। आमजन की उपरोक्त आशाओं के अनुरूप उनकी कार्यशैली हो ऐसा निवेदन पूरा जिला उनसे करता है।
 झाबुआ जिले में सहर्ष स्वागत है। 

फ़ोटो 01-नवागत कलेक्टर तन्वी हुडडा
फ़ोटो02,03 इसी अखबार में लगातार प्रकाशित खबरें।

Share To:

Post A Comment: