धार~महावीर जन्मकल्याणक पर निकलेगी रथ यात्रा~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )। 

भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक पर नगर में विशाल रथ यात्रा एवं धर्मसभा का आयोजन होगा। श्वेतांबर जैन समाज धार के अध्यक्ष प्रकाश बाफना, वर्धमान सुराना, अशोक जैन बताया कि प्रभु श्री महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक 4 अप्रैल 2023 को बड़े धूमधाम से श्री संघ में मनाया जाएगा। इस दौरान भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा रथ में रखकर रथयात्रा निकाली जाएगी। समाज के सभी महिला पुरुष भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। श्री संघ के सभी महिला मंडल, बहू मंडल, बालक- बालिका मंडल, ने समाज के प्रत्येक वर्ग के वडील, वरिष्ठ, महिला, पुरुष, बच्चों से प्रभु की रथयात्रा में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। प्रभु की रथ यात्रा श्री शंखेश्वर पारसनाथ मंदिर पिपली बाजार से प्रारंभ होकर रघुनाथपुरा, नरसिंह चौपाटी, जवाहर मार्ग, आनंद चौपाटी, श्री पारसनाथ मंदिर महात्मा गांधी मार्ग, आदेश्वर मंदिर बनियावाडी, पट्ठा चौपाटी, सेनापति मार्ग, पिपली बाजार होकर राजेंद्र भवन पर समाप्त होगी। जहां पर प्रभु की आरती उतारी जाएगी। साथ ही सकल श्री संघ स्वामीवात्सल्य भी आयोजित किया गया है।
Share To:

Post A Comment: