धार~राम जन्मोत्सव पर बेमौसम डालपक सीताफल भेंट किया~~
धार। श्री राम जन्मोत्सव पर मांडव में आयोजित राम दरबार में बेमौसम में डाल पक सीताफल राम मंदिर के महामंडलेश्वर नरसिंह दास जी महाराज को आयोजित राम दरबार में भेंट किए। महामंडलेश्वर नरसिंह दास जी महाराज ने इसे प्रकृति का अनुपम चमत्कार बताया। उन्होंने कहा कि इस मौसम में सीताफल आना आश्चर्य की बात है। यह सीताफल का पेड़ कर सलाहकार महेश माहेश्वरी के निवास पर लगा हुआ है। श्री माहेश्वरी ने महाराज जी को बताया कि इस तरह के आम और और सीताफल वर्ष में दो बार मेरे यहां लगते हैं और इनकी सुरक्षा व वह रखरखाव मेरी धर्म पत्नी सुनीता माहेश्वरी करती है। जानकारी सुभाष जैन ने दी।
Post A Comment: