*खेतिया~रामनवमी पर निकली भव्य शोभायात्रा*~~
रामनवमी की शोभा यात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया वही राम नवमी के अवसर पर बज रहे भजनों के साथ युवा झूमते नजर आए ।देर शाम निकली शोभायात्रा के पूर्व स्थानीय पुलिसकर्मियों मंडी समिति कर्मचारियों व नगर पंचायत कर्मचारियों को खेतिया पुलिस ने सुरक्षा की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी जिसके चलते हैं व्यवस्था आरंभ से अंत तक बनी रही।वही विद्दयुत व्यवस्था बनाये रखने के लिए बिजली विभाग की टीम भी आगे आगे चल रही थीशोभा यात्रा के प्रारंभ से ही अनुविभागीय अधिकारी पानसेमल श्री जितेंद्र पटेल ,अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल, नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया, नगर निरीक्षक सी एस बघेल, सीएमओ मोहन अलावा अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे ।शोभायात्रा में दिल्ली से आए कलाकारों को ने हनुमान जी का वेश बनाए कलाकार के साथ लोगों ने सेल्फी ली और जय श्रीराम की गूंज की। सारा शहर केसरिया ध्वज पताका उसे भरा पड़ा दिखाई दे रहा स्थानीय प्रशासन व शोभायात्रा के आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।
खेतिया ,,,,आज श्री राम नवमी के अवसर पर स्थानीय श्री राम मंदिर से भगवान श्रीराम की शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो शहर के गांधी चौक, सुभाष चौक ,अशोक रोड, टैगोर चौक होते हुए श्री राम मंदिर पहुंची इस शोभायात्रा में घोड़ों से सज्जित बग्गी पर भगवान श्री राम ,लक्ष्मण ,माता जानकी का रूप धारण किए हुए बच्चे बैठे थे ,वही पूरी शोभायात्रा का आकर्षण रहा दिल्ली से आए कलाकार जिन्होंने भगवान श्री हनुमान का वेश धर वैसी ही वेशभूषा में पूरी शोभायात्रा के दौरान जय श्री राम के नारों के साथ गूंज बनाई ।राम नवमी के अवसर पर शाम भगवान श्री राम की पालकी श्री राम मंदिर से निकलकर सुभाष चौक टैगोर चौक होकर पुनः श्री राम मंदिर पहुंची इस दौरान पालकी में विराजित भगवान श्री राम की प्रतिमा का पूजन स्थानीय नागरिकों ने अपने घरों के सामने किया।
रामनवमी की शोभा यात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया वही राम नवमी के अवसर पर बज रहे भजनों के साथ युवा झूमते नजर आए ।देर शाम निकली शोभायात्रा के पूर्व स्थानीय पुलिसकर्मियों मंडी समिति कर्मचारियों व नगर पंचायत कर्मचारियों को खेतिया पुलिस ने सुरक्षा की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी जिसके चलते हैं व्यवस्था आरंभ से अंत तक बनी रही।वही विद्दयुत व्यवस्था बनाये रखने के लिए बिजली विभाग की टीम भी आगे आगे चल रही थीशोभा यात्रा के प्रारंभ से ही अनुविभागीय अधिकारी पानसेमल श्री जितेंद्र पटेल ,अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल, नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया, नगर निरीक्षक सी एस बघेल, सीएमओ मोहन अलावा अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे ।शोभायात्रा में दिल्ली से आए कलाकारों को ने हनुमान जी का वेश बनाए कलाकार के साथ लोगों ने सेल्फी ली और जय श्रीराम की गूंज की। सारा शहर केसरिया ध्वज पताका उसे भरा पड़ा दिखाई दे रहा स्थानीय प्रशासन व शोभायात्रा के आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।
खेतिया से राजेश नाहर
Post A Comment: