बड़वानी~पवित्र सावन माह में शिव की भक्ति में लीन हुए भक्त, कावड यात्रा एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर नर्मदा नदी में विसर्जित किये~~
बड़वानी :- सावन माह मैं भगवान शिव की भक्ति एवं उपासना करने का चलन सदियों से चला रहा है,सावन मार्केट चतुर्थ रविवार एवं सोमवार को कचहरी रोड प्राचीन महाकाल महादेव मंदिर में महिला मंडल के द्वारा रविवार को कावड़ यात्रा का आयोजन किया एवं सोमवार सभी महिलाओं ने पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर पुजन अर्चन कर नर्मदा नदी में विसर्जन किया।
Post A Comment: