बड़वानी~वनवासी कावड़ यात्रा सम्पन्न, नर्मदा जल भरकर दुरस्थ ग्रामों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया~~


बड़वानी :- वनवासी कल्याण परिषद के द्वारा पवित्र सावन माह में चतुर्थ सोमवार को वनवासी कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया, आयोजन समिति के द्वारा बड़वानी नगर के आनंद कारज में कावड़ यात्रियों के रात्रि विश्राम, भोजन एवं एक घंटे के बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल , लोकसभा सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल , राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह पटेल , मुख्य वक्ता दीपक जी शर्मा शिवपंथ के बापू जी पहाड़सिंह महाराज, जिला अध्यक्ष गणेश चौहान वनवासी कल्याण परिषद, प्रांत सह संगठनमंत्री मिथुन जी, युवा प्रमुख आशीष जी मेहरा, शुभम जी पांडे,बड़वानी नगर मंडल अध्यक्ष , भीमा जी सोलंकी , शिव शिवपंथ के महाराज समेत सभी वनवासी कल्याण के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। श्री दीपक जी शर्मा ने बताया कि कावंड हिन्दू धर्म की एक आराध्य साधना है जो प्रकृति पूजक, शिव शंकर अर्थात महादेव के पूजक बड़ी श्रद्धा से सजाकर शिव को अर्पित करते है। हर साल की भांति इस बार भी श्रवण के अंतिम सोमवार में विशाल कावड़ यात्रा बड़वानी नगर में निकाली गई, यह कावड़ यात्रा राजघाट स्थित नर्मदा तट से प्रारम्भ होकर बड़वानी नगर से होते हुए पार्टी नकटी माता तक जाती है, इस कावड़ यात्रा में बड़वानी एवं पाटी तहसील के सभी गांव मोरानी , गारा, पलवट सहित अनेक ग्राम निवासी शिव पंथ , वनवासी कल्याण के कार्यकर्ता नगर वासियों ने धूमधाम से इस कावड़ यात्रा को सफल बनाया। नगर में जगह-जगह स्वागत मंच लगाए गए, पुष्प वर्षा एवं जल वितरण, खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया। कावड़ यात्रा में लगभग 1000 की संख्या में ग्रामीणों शामिल हुए।

Share To:

Post A Comment: