धार~ईकेव्हायसी की राशि मांगने पर आॅनलाईन सेंटर सील,~~
सीईओ ने की कार्रवाई, मामला गंधवानी के ग्राम बारिया का~~
लाड़ली बहना योजना में ईकेव्हायसी के लिए आॅनलाईन सेंटर संचालक द्वारा राशि लेने पर जिपं सीईओ ने सेंटर को सील करने की कार्रवाई की है। मामला गंधवानी तहसील के ग्राम पंचायत बारिया का है। सीईओ शृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि केन्द्र की आईडी निरस्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि लाड़ली बहना योजना में एमपी आॅनलाईन, सीएससी पर केव्हायसी के लिए कोई शुल्क नहीं लेने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद कई केन्द्रों पर संचालक ईकेव्हायसी के पश्चात उसकी फोटोकॉपी देने के नाम पर पैसा ले रहे थे। कुछ इस तरह का मामला ग्राम बारिया में फ्रैंडस आॅनलाईन सेंटर पर सीईओ के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सामने आया। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
शासन दे रहा है शुल्क
योजना के शुभारंभ के साथ ही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों और जनपद सीईओ को निर्देश दिए थे कि आॅनलाईन सेंटर पर योजना के लिए ईकेव्हायसी में कोई भी शुल्क ना लें। इस बात को सुनिश्चित किया जाए। इसके बावजूद अंचल के अंदरूनी इलाकों में फोटोकॉपी जैसे कामों के शुल्क लिए जा रहे है। उल्लेखनीय है कि आॅनलाईन सेंटरों को हितग्राही का काम निशुल्क करना है, किंतु शासन द्वारा उसे शुल्क दिया जा रहा है।
यह निर्देश दिए गए है
लाड़ली बहना योजना मामले में सभी कॉमन सर्विस सेन्टर, एमपी आॅनलाइन कियोस्क संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रशासन के समन्वय में महिलाओं का नि:शुल्क ई-केव्हायसी करें तथा रिकार्ड अपने रजिस्टर में संधारित करना भी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री लाडली बहता योजना हेतु ई-केव्हायसी बनाने में कियोस्क का यथोचित सहयोग देना है। जो संचालक नियम निर्देशों का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ आईडी निरस्त करने जैसी कार्रवाई की जाएगी।
Post A Comment: