धार~खाद्यान्न कालाबाजारी- शासकीय उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन पर एफआईआर  ~~

राशन वितरण ना करने की शिकायत के बाद एसडीएम ने की जांच, साढ़े 4 लाख का माल गायब मिला~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )। 

सार्वजनिक राशन वितरण केन्द्रों पर खाद्यान्न की कालाबाजारी के मामले में सेल्समेन के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। राशन दुकान में करीब 4 लाख 71 हजार 861 रुपए कीमत का खाद्यान्न गायब पाया गया है स्टॉक रजिस्टर सहित दस्तावेजी गड़बड़ियां सामने आई है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर राहुल चौहान ने खाद्यान्न वितरण ना किए जाने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद उन्होंने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संतोष
निराले को जांच करने और प्रतिवेदन सौंपने के लिए निर्देशित किया था। जांच में गड़बड़ियां पाई है। दुकान में स्टॉक के तुलनात्मक गेहूं, चावल, शक्कर, मूंग, नमक खाद्यान्न कम पाया गया।
राशि वसूली होगी
जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के बाद एसडीएम न्यायालय ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 व 7, मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कंडिका 10 (3) 10 (4) 11(1) 11(3) 11 (8) 11(9) 13 (2) व 18 का उल्लंघन किया जाकर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 व 7 के अंतर्गत दंडनीय होने से आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित दत्तीगांव द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान माछलियां के विक्रेता दिनेश वर्फा पिता लुणाजी के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं कम पाई गई सामग्री की राशि वसूली की कार्रवाई करने का आदेश न्यायालय से पारित किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर सार्वजनिक राशन वितरण केन्द्रों पर सुव्यवस्थित खाद्यान्न वितरण को सुनिश्चित करने और कालाबाजारी रोकने को लेकर सतत जांच की जा रही है।
Share To:

Post A Comment: