धार~रामनवमीं पर मांडू में आयुष विभाग ने लगाया स्वास्थ्य शिविर~~
मांडू चर्तुभूज राम मंदिर के महंत श्री श्री 1008 नरसिंह दास जी महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन महंत नरसिंहदास महाराज, बाल कल्याण समिति के सदस्य पंकज जैन एवं डॉ रमेश मुवेल ने किया। शिविर जिला कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्र के निर्देशन और डॉ रमेश मुवेल एवं उनकी टीम के मार्गदर्शन में लगाया गया। शिविर में 360 से अधिक मरीजों ने अपना परीक्षण करवाया और नि:शुल्क दवा प्राप्त की। जानकारी देते हुए शिविर नोडल अधिकारी डॉ महेन्द्र माकोड़े ने बताया कि इस शिविर में स्त्री रोग, हृदय रोग, पेट रोग, वात रोग (आमवत, सियाटिका जोड़ दर्द ) पथरी, अर्श, आदि के मरीज पहुंचे। शिविर में स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए दिनचर्या, ऋतु चर्या, घरेलू उपयोग में आने वाले मसालों का औषधिय महत्व, औषधिय पेड़ पौधे का चिकित्सीय उपयोग की जानकारी,आयुष विभाग के वैध आपके द्वार योजना के अंतर्गत आयुष क्यूर एप के बारे में जानकारी दी। शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ राकेश सोलंकी, डॉ सचिन शाह, डॉ गायत्री मूवेल, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ पंचुरेकर, डॉ उमेश मुझालदा, डॉ कमल वास्केल, डॉ सीमा सोलंकी ने सहयोग किया। कंपाउंडर फत्तु वास्केल, मंजु पाटीदार, देवेश पाटीदार, दवासाज बंशी बघेल, चाइल्ड लाइन धार ने भी शिविर में सहयोग दिया।
Post A Comment: