झाबुआ~अप्रैल में एनक्वास के लिए निरीक्षण,पास हुए तो 10 हजार प्रति बेड के मान से मिलेंगे 20 लाख रु.~~

अधिकारी- कर्मचारी ले रहे प्रशिक्षण, जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में किया जा रहा सुधार~~

झाबुआ। संजय जैन~~



 कायाकल्प अभियान में जिला अस्पताल को व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रबंधन ने अब केंद्र द्वारा कराए जाने वाले एनक्वास -नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के लिए आवेदन कर दिया है। अप्रैल में केंद्र की टीम निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल आएगी। यदि इसमें पूरी तरह से पास हो गए तो जिला अस्पताल को 200 बेड पर 10 हजार रुपए प्रति बेड के मान से करीब 20 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा। यही नहीं जिला अस्पताल की 19 शाखाओं में से 11 को भी 70 फीसदी से अधिक अंक मिल गए तो 5 हजार रुपए प्रति बेड के मान से 10 लाख का सालाना पुरस्कार भी मिलेगा। इससे छोटी-छोटी जरूरतों के लिए शासन से फंड नहीं मांगना पड़ेगा। राशि मिलने पर सालाना जिला अस्पताल की सुविधाएं बेहतर होगी।

चलाए जा रहे स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर सुधार के लिए प्रतिस्पर्धा अभियान ....................
जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं में निरंतर सुधार के लिए राज्य व केंद्र शासन द्वारा प्रतिस्पर्धा अभियान चलाए जा रहे हैं। राज्य शासन द्वारा हर साल इसके लिए कायाकल्प अभियान के तहत टीम जिला अस्पताल का निरीक्षण करती है। साल दर साल व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया जाता है। राज्य के कायाकल्प अभियान में जिला अस्पताल को गत वर्ष फास्टेस्ट गोइंग-तेजी से सुधार करता अस्पताल का अवॉर्ड मिला है। कायाकल्प के निरीक्षण में जिला अस्पताल को विभिन्न बिंदुओं में 75 से 80 फीसदी अंक प्राप्त हो रहे हैं। इसी तरह केंद्र शासन द्वारा एनक्वास-नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड अभियान चलाया जाता है। इसमें निरीक्षण के मापदंड कठिन होते हैं। यदि कोई जिला अस्पताल इसमें पास होता है तो यह माना जाता है कि वहां नेशनल लेवल की स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। कायाकल्प में अवॉर्ड लेने के बाद उच्च अधिकारियों ने निर्देश पर जिला अस्पताल प्रबंधन ने एनक्वास के लिए आवेदन कर दिया है। केंद्र स्तर से टीम निरीक्षण के लिए अभी तारीख तय नहीं की गई लेकिन अधिकारियों के अनुसार अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक टीम निरीक्षण पर आ सकती है। इसके लिए सिविल सर्जन डॉ.आरएस बघेल ने टीमों का गठन कर तैयारियां व प्रशिक्षण शुरू करा दिया है।

तैयारी प्रारंभ कर दी है..............
एनक्वास के लिए आवेदन कर दिया। उन्होंने हमसे 25 तक दस्तावेज मांगे थे वह सभी तैयार कर भेज दिए हैं। अब अप्रैल के प्रथम व द्वितीय सप्ताह में टीम निरीक्षण के लिए आ सकती है। स्लॉट बुकिंग होते ही हमें जानकारी दी जाएगी। इसके लिए तैयारी प्रारंभ कर दी। डॉक्टरों की टीमें बना कर कर्मचारियों को निरंतर सुधार के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला अस्पताल कायाकल्प मे पास होने के बाद हमने एनक्वास के लिए विचार किया। फूल असेसमेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं।
..................................
डॉ.सावन सिंह चौहान-कायाकल्प व एनक्वास प्रभारी-जिला अस्पताल

शासन पर नहीं रहना होगा निर्भर............
वर्तमान में जिला अस्पताल को शासन से अलग से कोई बजट नहीं मिलता है। कोई सुधार या कुछ काम करना हो तो शासन को प्रस्ताव भेज कर स्वीकृति का इंतजार करना पड़ता है। एनक्वास में पास हो गए तो जिला अस्पताल को लाइटिंग, रिपेयरिंग, रंगाई-पुताई जैसे छोटे-छोटे कामों के लिए शासन पर आश्रित नहीं रहना होगा। इससे धीरे-धीरे जिला अस्पताल की स्थिति व व्यवस्थाओं में सुधार होगा। इसी के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।
...........................डॉ.आरएस बघेल-सिविल सर्जन-जिला अस्पताल


Share To:

Post A Comment: