खातेगांव~वन विभाग की टीम ने चंद्रपुरा गांव से अवैध सागवान जप्त की*~~
वन विभाग की टीम लगातार लकड़ी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है ।टीम को जहां से भी शिकायत मिलती है, तत्काल सर्च वारंट के माध्यम से मौके पर पहुंचकर जप्ती की कार्रवाई कर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लेती है ।वन विभाग की इस कार्रवाई से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
वन संरक्षक एवं पदेन वन मंडल अधिकारी देवास श्री पी.एन मिश्रा , उप वन मंडल अधिकारी कन्नौद एस.एल यादव के मार्गदर्शन में एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी खातेगांव सुश्री वंदना ठाकुर के निर्देशानुसार ग्राम चँदपुरा में कमलेश पिता रमेश विश्वकर्मा के यहां सर्च वारंट के द्वारा उनके निवास के आसपास तलाशी ली गई जिसमें कुल नग लट्ठे,चिरान एवम मकान में लगी इमारती सागोन कुल नग 89 , घन मीटर 1.159 इसकी कीमत रुपए 45181 की जप्ति गई आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 एवम अन्य अधिनियम की धाराओं में वनअपराध प्रकरण क्रमांक 487/10 दिनांक 29.3 .2023 कायम किया गया!जब्ती की कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक मचवास साधुसिंह चौहान,परीक्षेत्र सहायक विक्रमपुर शुगर सिंह राजपूत , वनपाल हरिओम पाराशर वनरक्षक सत्यनारायण बछानिया, संतोष मंडलोई, सोहन लाल परमार संजय सिंह, मालती शर्मा, कमल सिंह राणा, जोगेंद्रसिंह राणा , शैलेंद्र ठाकुर शैलेंद्र चौहान, वाहन चालक शिवप्रसाद , सुनील, सुरक्षा श्रमिक दिनेश यादव, चंपालाल, रणजीत, सुरेश आदि का विशेष योगदान रहा/
फोटो :वन विभाग की टीम सागवान की लकड़ी जप्त करते हुए
Post A Comment: