धार~वेशभूषा से ही नहीं संस्कारों से भी आपको दयानंद बनना है- श्रीमती राठौर ~~

आर्य समाज धार द्वारा ‘मैं भी दयानंद’ वेशभूषा प्रतियोगिता का किया आयोजन ~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )। 

महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वर्ष जन्मोत्सव द्विवर्षीय कार्यक्रम तारतम्य में आर्य समाज धार महिला समिति के तत्वाधान में स्वामी दयानंद सरस्वती वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन 25फरवरी शनिवार को दयानंद बाल मंदिर धार में किया गया। इसमें 10 से 15 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों ने इसमें भाग लिया। प्रतिभागी बच्चों के अलावा नन्हे-मुन्ने कम उम्र के बच्चों का उत्साह भी देखते ही बन रहा था। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों को स्वामी दयानंद की वेशभूषा में शामिल होकर उनसे जुड़ा प्रसंग सुनाना था।
अनुभूति ने पाया प्रथम स्थान 
दीप प्रज्जवलन एवं यज्ञ के साथ इस प्रतियोगिता में 10 से 15 वर्ष के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्कार विजेता अनुभूति राठौर टाइमिंग पब्लिक स्कूल धार रही। द्वितीय पुरस्कार वैदिक सिंह ठाकुर दयानंद आर्य विद्यापीठ दिलावरा तथा तृतीय पुरस्कार आरुशि कौशिक दयानंद बाल मंदिर धार को दिया गया। सभी प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि श्रीमतीअरुणा बोड़ा तथा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रामभरोसे वर्मा थे, जिन्होंने निर्णायक की भूमिका भी निभाई। श्रीमती बोड़ा ने प्रेरणा दायक गीत की प्रस्तुति दी तथा श्री वर्मा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोकगीत एवं योग की प्रेरणा देते हुए समां बांध दिया।
स्पर्धा से बच्चों में बोए जा रहे संस्कारों के बीच 
आर्य समाज मंत्री महेश आर्य ने उपस्थित जनसमूह को प्रतियोगिता की सार्थकता से अवगत कराया। उन्होंने कहा इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में संस्कारों के बीज बोए जा रहे हैं। महिला समिति प्रधान रेखा राठौर ने प्रतिभागियों तथा नन्हे-मुन्ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा यहां दयानंद की वेशभूषा में प्रत्येक बालक स्वामी दयानंद है। सिर्फ वेशभूषा से ही नहीं आचरण और संस्कारों से भी आपको दयानंद बनना है । प्रतिभागी बच्चों ने मंच से स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन से जुड़े अत्यंत ही रोचक प्रसंग सुनाए। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों के अलावा उनके पालकों ने भी हिस्सा लिया। संस्था के समस्त स्टॉफ का भरपूर सहयोग रहा। श्रीमती अनिता निगम ने संस्था की प्रगति की जानकारी दी। आर्य समाज कोषाध्यक्ष ललित जाट सहित पालकों की गरिमा मय उपस्थिति रही। संचालन आर्य समाज महिला समिति प्रधान धार श्रीमती रेखा राठौर ने किया। आभार जिला प्रधान लाखनसिंह आर्य ने माना। 

Share To:

Post A Comment: