झाबुआ~गतवर्ष 10 हजार 668 किसानों के मुकाबले इस साल 3 हजार 523 ने कराया पंजीयन-कृषि उपज मंडी में गेहूं के दाम कम होने पर पंजीयन बढ़ने की संभावना~~
15 फरवरी के बाद नई पंजीयन प्रक्रिया हुई शुरू,अब सिर्फ 3 दिन बाकी-अगले 3-4 दिन में कर सकती हैं सरकार,पंजीयन की तारीख बढ़ाने की घोषणा~~
झाबुआ। संजय जैन~~
समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय के लिए पंजीयन में 3 दिन बाकी हैं। इस साल किसानों ने अब तक समर्थन मूल्य से दूरी बना रखी है। जिले में गतवर्ष ०००19 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया था। जबकि इस साल अब तक जिले में मात्र 3 हजार 523 मात्र 32 फीसदी किसानों ने ही पंजीयन करवाया है। इसके कम होने का मुख्य कारण नवीन पंजीयन 15 फरवरी से प्रारंभ करना रहा। इधर गेहूं के दाम मंडी में कम होने पर अब किसानों के पंजीयन अधिक होने की संभावना बन रही है।
3 हजार 523 किसान ही केंद्र तक पहुंचे..............
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं,चना, सरसों व अन्य उपज विक्रय के लिए शासन ने 5 फरवरी से पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ की। प्रारंभ में गेहूं के दाम कृषि उपज मंडी में 2800 रुपए प्रतिक्विंटल तक मिलने से किसानों ने पंजीयन में रुचि नहीं ली। शुरुआत में नवीन पंजीयन की प्रक्रिया पोर्टल पर बंद रहने से किसान अपना पंजीयन नहीं करा पाए। समस्या अधिकारियों के संज्ञान में आई तो उन्होंने शासन स्तर पर पत्राचार कर 15 फरवरी से नवीन किसानों के पंजीयन शुरू करवाए। इसके बाद पंजीयन की संख्या में कुछ वृद्धि हुई लेकिन अभी भी गतवर्ष की तुलना में नाम मात्र के किसानों ने समर्थन मूल्य पर पंजीयन करवाया। गतवर्ष जिले में 10 हजार 668 किसानों ने पंजीयन कराया था जबकि इसके मुकाबले में अब तक 3 हजार 523 किसान ही केंद्र तक पहुंचे हैं।
अब पंजीयन की संभावना बढ़ने लगी..................
कृषि मंडी में भी गेहूं के भाव में उतार-चढ़ाव के साथ गिरावट देखने को मिल रही है। एक सप्ताह में गेहूं के अधिकतम भाव 3 हजार से घटकर 2180 रुपए प्रति क्विंटल के आस-पास आ चुके हैं।कृषि उपज मंडी में गेहूं के दाम 2100 रुपए तक पहुंचने पर अब पंजीयन की संभावना बढ़ने लगी है। व्यापारियों के अनुसार यदि अच्छी क्वालिटी के गेहूं नहीं आए तो न्यूनतम भाव और गिर सकते हैं। ऐसे में किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं के साथ चना बेचने के लिए पंजीयन करवा रहे हैं।
रविवार को भी हो रहे पंजीयन........
प्रदेश सहित जिले में 1 फरवरी से चना,मसूर, सरसों और 5 फरवरी से गेहूं के लिए समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन हो रहे हैं। जिले में 19 केंद्रों पर निरूशुल्क पंजीयन किए जा रहे हैं। गुरुवार सुबह तक जिले में 3 हजार 523 किसानों ने पंजीयन कराया। किसान निर्धारित केंद्रों पर निरूशुल्क पंजीयन करवाने के साथ स-शुल्क कियोस्क, निजी कम्प्यूटर सेंटर और अपने मोबाइल से भी पोर्टल पर सीधे पंजीयन करवा रहे हैं। ऐसे में रविवार को छुट्टी वाले दिन भी पंजीयन हो रहे हैं। रबी विपणन वर्ष 2023-2024 में ई-उर्पाजन पोर्टल पर चना, मसूर व सरसों के लिए 25 फरवरी तक और गेहूं के लिए 28 फरवरी तक पंजीयन होना है। विभागीय सूत्रों के अनुसार सरकार चारों उपज की खरीद के लिए पंजीयन की तारीख बढ़ाने की घोषणा अगले 3-4 दिन में कर सकती है।
जिले में समर्थन मूल्य पर पंजीयन करवाने वाले किसानों की स्थिति ......................
2021-2022-13 हजार 179
2022-2023-10 हजार 668
2023-2024- 3 हजार 523
*** नोट-जानकारी खाद्य विभाग से अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार।
किसानों की संख्या बढ़ने की उम्मीद ..............
अभी तक कृषि उपज मंडी में गेहूं के दाम अच्छे मिलने से किसान पंजीयन में रुचि कम ले रहे थे। नवीन किसानों का पंजीयन भी 15 फरवरी से प्रारंभ हुआ। अब मंडी में गेहूं के दाम कम होने से पंजीयन बढ़ने की संभावना है। पंजीयन की तारीख बढ़ाने को लेकर सरकार स्तर से निर्णय होना है। ऐसे में अधिक से अधिक किसान पंजीयन करा सकेगे ।
..................................संजय पाटिल-प्रभारी खाद्य अधिकारी-झाबुआ
Post A Comment: