झाबुआ~वैलेंटाइन डे के लिए बेबी हेयरस्टाइल, मेकअप में अथिया- जाह्ववी और आलिया का स्टाइल रहा हिट~~
वैलेंटाइन-डे पर शहर में आयोजन हुए,इनमें युवक और युवतियों की संख्या ज्यादा रही थी । इस बार खासतौर पर वैलेंटाइन-डे के लिए मेकअप की बुकिंग हो रही थी । युवाओं के बीच मेकअप और हेयर स्टाइल को लेकर खासतौर पर सबसे ज्यादा बुकिंग हुई । शहर के ब्यूटीशियनो के मुताबिक इस बार गर्ल्स बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स को रीक्रिएट करना चाहती थी । इसलिए इनकी बुकिंग ज्यादा आ रही थी । ब्यूटी पार्लर की ओर से भी फ्री ट्रायल की सुविधा भी शुरू की गई थी । इसमें ब्यूटीशियन गर्ल्स के चेहरे और बालों को देखकर कंप्यूटर पर अलग-अलग लुक दिखा रहे थे। जिससे वैलेंटाइन-डे के दिन होने वाले मेकअप और हेयर स्टाइल को लेकर युवक और युवतियां पहले से ही अपनी प्लानिंग कर लें।
इस बार ट्रेंड में क्या खास था............................
मेकअप-हेयर स्टाइल ट्रेंड............
करीना,अनुष्का से ज्यादा इन्हें फॉलो कर रही थी युवतियां
* अथिया शेट्टी *
फिल्म में भले ही अथिया ज्यादा खास नहीं कर पाई, लेकिन केएल राहुल से शादी के बाद युवाओं के बीच चर्चा में आई। युवतियां ने उनकी तरह रोजी आई मेकअप को प्राथमिकता दी ।
*जाह्नवी कपूर *
अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी के अधिकांश प्रशंसक हैं। उनके बाद बेबी हेयर स्टाइल काफी चर्चित हुआ। जिसकी बुकिंग इस बार रही थी ।
*आलिया भट्ट *
वैलेंटाइन-डे के लिए आलिया का ग्लूमी मेकअप लुक को युवतियां ने ज्यादा पसंद किया। इसमें पिंक लिप शेड और आंखों में सिल्क लाइनर होता है।
*सुहाना खान *
इस लुक के लिए हाईलाइट ब्लश अप्लाई होता है। इसमें काजल, मसकारा और ग्लॉसी लिप शेड होता है।
इनका क्रेज कम............
युवाओं के बीच करीना कपूर,अनुष्का शर्मा, जिया खान,प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी जैसी हीरोइन के स्टाइल के मेकअप और हेयर स्टाइल की डिमांड अब कम थी ।
****(नोट- जैसा ब्यूटी एक्सपर्ट ने बताया।)****
13 फरवरी को था किस- डे ,ये खास गिफ्ट आए.......
वैलेंटाइन-वीक के अंतर्गत 13 फरवरी को किस-डे था। इसके लिए बाजार में कई गिफ्ट आए थे। गिफ्ट गैलरी के संचालकों के मुताबिक इस दिन युवाओं के बीच कस्टमाइज कप की मांग ज्यादा देखी गयी। इस पर प्यार भरा संदेश प्रिंट करा सकते थे। इसके अलावा मार्केट में अन्य गिफ्ट भी आए थे।
वैलेंटाइन-वीक के अंतर्गत 13 फरवरी को किस-डे था। इसके लिए बाजार में कई गिफ्ट आए थे। गिफ्ट गैलरी के संचालकों के मुताबिक इस दिन युवाओं के बीच कस्टमाइज कप की मांग ज्यादा देखी गयी। इस पर प्यार भरा संदेश प्रिंट करा सकते थे। इसके अलावा मार्केट में अन्य गिफ्ट भी आए थे।
दोस्तों को जादू की झप्पी देकर हग-डे किया ........................
सेलिब्रेट-वैलेंटाइन-वीक के अंतर्गत रविवार को हग-डे सेलिब्रेट किया गया था। इस दिन युवाओं ने अपने दोस्तों को जादू की झप्पी देकर अपने रिश्ते को मजबूत किए। हग करने से फीलगुड हार्मोंस रिलीज होता है, जिससे तनाव कम होता है। साथ ही गले लगाने से रिश्ते भी मजबूत होते हैं।
सेलिब्रेट-वैलेंटाइन-वीक के अंतर्गत रविवार को हग-डे सेलिब्रेट किया गया था। इस दिन युवाओं ने अपने दोस्तों को जादू की झप्पी देकर अपने रिश्ते को मजबूत किए। हग करने से फीलगुड हार्मोंस रिलीज होता है, जिससे तनाव कम होता है। साथ ही गले लगाने से रिश्ते भी मजबूत होते हैं।



Post A Comment: