खेतिया ~अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुकुम सिंह निगवाल की उपस्थिति में आगामी त्यौहार भगोरिया होली रंग पंचमी आपसी समन्वय वह सद्भाव से मनाए जाने के निर्णय व संकल्प के साथ आज शांति समिति की बैठक पुलिस थाना परिसर खेतिया में आयोजित की आने वाले त्योहारों पर गुणवत्ता पूर्वक खाद्य सामग्री विक्रय की जाए वहीं त्योहारों के दौरान बिजली की नियमितता बनी रहे ।
शहर की यातायात व्यवस्था सुधार हेतु भी आवश्यक सुझाव उपस्थित सदस्यों ने दिए इस अवसर पर शहर के गणमान्य ग्रामीण क्षेत्रों से आए पंच सरपंच पत्रकार सहित सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चौहान विद्युत मंडल के श्री मंडलोई व स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
शहर की यातायात व्यवस्था सुधार हेतु भी आवश्यक सुझाव उपस्थित सदस्यों ने दिए इस अवसर पर शहर के गणमान्य ग्रामीण क्षेत्रों से आए पंच सरपंच पत्रकार सहित सहायक उपनिरीक्षक कैलाश चौहान विद्युत मंडल के श्री मंडलोई व स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
खेतिया से राजेश नाहर
Post A Comment: