खेतिया से सेंधवा जा रही बस क्रमांक MP69P 0121 ग्राम मेलन के चढ़ाव पर बस की चपेट में आने से 30 वर्षीय अनिल रामदास सेमिया की दुर्घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
बताया जा रहा है खेतिया का रहनेवाला अनिल सूरत में काम करता है वह महाशिवरात्रि मनाने खेतीया आया था दुर्घटना के बाद चारों और भीड़ लग गई पुलिस ने कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा,परिजन विलाप करते अस्पताल पहुँचे
बताया जा रहा है खेतिया का रहनेवाला अनिल सूरत में काम करता है वह महाशिवरात्रि मनाने खेतीया आया था दुर्घटना के बाद चारों और भीड़ लग गई पुलिस ने कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा,परिजन विलाप करते अस्पताल पहुँचे
खेतिया से राजेश नाहर
Post A Comment: