धार~बेटा ही निकला हत्यारा, प्रेम विवाह के बाद पिता के भगाने से था नाराज ~~
बाग पुलिस ने 11 फरवरी को ग्राम खंडलाई में बुजुर्ग मांगीलाल की धारदार हथियार से हत्या के मामले को टेÑस कर लिया है। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने बुजुर्ग के 20 वर्षीय बेटे संजय बघेल को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपित ने भी वारदात को करना कबूल किया है। हत्या करने का मुख्य कारण आरोपित संजय का पिता से नाराज होना रहा है। दरअसल संजय ने गांव की लड़की से प्रेम विवाह करने के बाद पिता मांगीलाल ने दोनों को घर से निकाल दिया था। इसके बाद संजय पीथमपुर में मजदूरी कर रहा था।
5 हजार का इनाम था घोषित
ग्राम खंडलाई में अंधे कत्ल की वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह ने आरोपित की सूचना देने पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इस दौरान बाग पुलिस ने मृतक के मोबाईल की कॉल डिटेल निकाली। वहीं परिवार के लोगों से पूछताछ की। जिसमें संजय और मांगीलाल के मध्य झगड़े होने की बात सामने आई। संजय को संदेह के आधार पर शुक्रवार 17 फरवरी को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि 10-11 फरवरी की मध्य रात में उसने कुल्हाड़ी से पिता पर वार करके हत्या की है।
इनकी रही भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक आरएस बघेल थाना प्रभारी पुलिस थाना बाग, उपनिरीक्षक बालसिंह ठकराव, गिलदारसिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक दशरथसिंह चौहान, प्रधान आरक्षक कैलाश गेहलोद, शहादर व सायबर सेल टीम धार ने सराहनीय कार्य किया है।


Post A Comment: