*खेतिया~उच्च उच्च न्यायालय के निर्णय के खिलाफ वकील हुए काम से विरक्त, किया विरोध~~ 


खेतिया~माननीय उच्च न्यायालय द्वारा प्रकरणों को लेकर मिले निर्देशों के बाद सामान्य कामकाज प्रभावित होते देख स्थानीय अभिभाषक संघ द्वारा प्रदेश स्तर पर जारी विरोध के चलते स्थानीय न्यायालय के सभी अभिभाषक अपने काम से भी अलग हैं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विकास राव शितोले ने बताया कि उच्च न्यायालय के इस निर्देश पर सामान्य कामकाज अत्याधिक प्रभावित हो रहा है जिसके चलते अभी फिलहाल हम काम से भी विरक्त हैं वही खेतिया न्यायालय पहुंचे पक्षकार भी वकीलों के काम ना करने से परेशान होकर घर जा रहे हैं । अभिभाषक संघ खेतिया द्वारा माननीय जिला न्यायाधीश महोदय बड़वानी को संबोधित ज्ञापन व्यवहार न्यायाधीश महोदय न्यायालय खेतिया को प्रस्तुत किया गया है इस दौरान अभिभाषक संघ के सदस्य उपस्थित रहे
 
खेतिया से राजेश नाहर
Share To:

Post A Comment: