खेतिया~चोरी के आरोपियों को शिघ्र गिरफ्तारी की मांग,दिया ज्ञापन*~~
खेतिया 6-7 फरवरी की दरमियानी रात खेतिया सेंधवा मार्ग पर स्थित संचेती कोटैक्स में हुई 11लाख से अधिक की चोरी को लेकर व्यापारी संगठनों ने आज शहर में एकत्रित होकर मंडी समिति खेतिया एक रैली के माध्यम से पुलिस थाना खेतिया पहुंचकर पुलिस से शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा। 7 फरवरी की दरमियानी रात को हुई चोरी को लेकर पुलिस विभाग अपनी ओर से प्रयास कर रहा है ज्ञापन के दौरान व्यापारी एसोसिएशन कॉटन एसोसिएशन अनाज व्यापारी एसोसिएशन सहित फुटकर व्यापारी एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे
खेतिया से राजेश नाहर


Post A Comment: