धार~ जिले का सबसे आदर्श बस स्टैंड, बिलो रेट में टेंडर स्वीकृत~~

18 महीने की कार्य अवधि रहेगी, अप्रैल से जमीनी काम होंगे शुरु ~~

परिवहन विभाग से बुकिंग बिल्डिंग, दुकानें तोड़ने के लिए मांगी अनुमति ~~

दरगाह-मंदिर का स्थान नहीं बदलेगा, 43 दुकान सहित ओपन रेस्टोरेंट, पार्किंग भी रहेगा ~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )।

 जिले का सबसे आदर्श बस स्टैंड धार मुख्यालय पर बनेगा। इसके लिए टेंडर स्वीकृत हो चुके है। अनुबंध की प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई है। भोपाल से एसओआर दर स्वीकृत होने के बाद अब अप्रैल माह में इसका काम शुरु होने की उम्मीदें बंध गई है। नवीन बस स्टैंड 0.8 हैक्टेयर में करीब 9 करोड़ रुपए खर्च से बनाया जाएगा। बिल्डिंग का मुख्य द्वार पर रेड स्टोन का काम होगा। यहां पर आगमन और निर्गम के लिए अलग-अलग द्वार रहेंगे। सबसे मुख्य बात यह है कि बढ़ते शहर के लिहाज से इस महत्वपूर्ण काम के लिए फर्म ने बिलो रेट दिए है। इससे खर्च भी कम होगा। नवीन बस स्टैंड निर्माण के दौरान व्यवसाय और परिवहन व्यवस्थाएं प्रभावित नहीं होगी। नवीन बिल्डिंग तैयार होने तक पुराने स्टैंड से व्यवस्थाएं यथावत संचालित होगी। 
पेड़ों को हटाएंगे, अंडर ग्राउंड वर्क होगा 
नवीन बस स्टैंड निर्माण के दौरान पुलिस विभाग से मिली जमीन पर स्थित दरगाह और मंदिर को नहीं हटाया जाएगा, बल्कि इन्हें सुरक्षित करके और बेहतर स्थिति में रखा जाएगा। फिलहाल अप्रैल माह में शुरु होने वाले काम के पहले भूमि पर मौजूद करीब 30 से अधिक पेड़ों को जड़ों सहित हटाने का काम शुरु होने वाला है। नगरपालिका इन पेड़ों के ट्रांसप्लांट किए जाने की संभावनाओं को भी खोज रही है। काम की शुरुआत अंडर ग्राउंड वर्क से की जाएगी। डेÑनेज, सिवरेज सहित कई काम पूर्ण करने के बाद बैस तैयार किया जाएगा। 
43 दुकानें, पर्याप्त स्थान रहेगा 
जी प्लस-2 डिजाईन में नवीन बस स्टैंड को तैयार किया जाएगा। इसमें ओपन रेस्टोरेंट के लिए भी व्यवस्थाएं रहेगी। करीब अलग-अलग साईजों की 43 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है। पुराने बस स्टैंड के बुकिंग काउंटर और दुकानों को हटाने के लिए राज्य परिवहन विभाग से नगरपालिका ने अनुमति हेतु पत्र जारी कर दिया है। हालांकि रोजगार-व्यवसाय प्रभावित ना हो इसके लिए नवीन बस स्टैंड की पुलिस विभाग से मिली भूमि पर बिल्डिंग तैयार ना होने तक पुरानी व्यवस्था को खत्म नहीं किया जाएगा। इधर स्टैंड के अंदर यात्रियों के बैठने के लिए पर्याप्त भूमि रखी गई है। 
आॅटो स्टैंड भी अंदर रहेगा 
नवीन बस स्टैंड परिसर में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्थाएं रहेगी। टू-व्हीलर, फोर व्हीलर का पार्किंग अलग-अलग होगा। फोर व्हीलर के लिए दो स्थान पर जगह रखी गई है। इसके अतिरिक्त आॅटो स्टैंड भी परिसर के अंदर ही संचालित होगा। इससे यात्रियों को अंदर से ही घर जाने की सुविधा मिल सकेगी। वहीं मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बनेगी। यहां पर बसों के खड़े रहने के लिए पर्याप्त स्थान है। चार्टेड बसों का संचालन भी नवीन बस स्टैंड से किया जा सकेगा। 
बढ़ते धार के लिए सौगात है 
वर्तमान का बस स्टैंड दशकों से एक ही स्थान पर संचालित हो रहा है। ट्रैफिक जाम रोज की समस्या है। इधर बसों के खड़े रहने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। धार शहर तेजी से विकास की और बढ़ रहा है। शहर में आने वाले दिनों में निवेश क्षेत्र बढ़ने के बाद भविष्य में परिसीमन में सीमाएं भी बढ़ेगी। इन सब स्थितियों में नवीन बस स्टैंड निर्माण धार के लिए हर लिहाज से एक सौगात रहेगा। 
ठेले वालों के लिए कोई प्लान नहीं 
बस स्टैंड की डीपीआर में फल-फ्रुट सहित अन्य ठेले वालों के व्यवसाय को लेकर कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। हालांकि बड़े शहरों में भी इनके लिए कोई स्थान नहीं है। ऐसी स्थिति में शहर की अंदरूनी सड़कों और बस स्टैंड के आसपास के इलाकों में ठेले वालों का दबाव बढ़ेगा। 

Share To:

Post A Comment: