धार~देश घरों में बंद था, 4 साल के बच्चे ने खूद को अकेले संभाल लिया ~~

गुमशुदा बच्चा 4 साल बाद परिजनों को मिला, कोरोना काल में लोगों ने पाला ~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )।


 जनवरी 2019 में धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत चिपराटा गांव का निवासी 4 साल का बच्चा रूपेश पिता के साथ बस में सफर करते हुआ गुम हो गया था। इस मामले में बच्चे के नाम मिलने पर गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज हो गई। इधर कोरोना महामारी में लॉकडाउन लग गया और परिवार बच्चे के मिलने की उम्मीदों को खोकर घरों में कैद हो गए। इस दौरान 4 साल का बच्चा लॉकडाउन के दौरान भटकते-भटकते खुद को संभालता रहा। बच्चे को देखा तो ग्रामीणों ने खाना दिया। बस इसी तरह 4 साल का बच्चा 8 साल का हो गया। इधर 1 सूचना ने गमगीन परिवार में खुशियां लौटा दी। बच्चे को मां-बाप मिल गए हैं। धामनोद से गुम बच्चा निसरपुर ब्लॉक के चंदनखेड़ी में दस्तयाब हो गया। बच्चे की पहचान के प्रमाण के बाद धामनोद पुलिस की मदद से बच्चा परिवार को सौंप दिया गया। 
इस तरह मिला बच्चा 
नर्मदा समग्र सेवा अभियान से जुड़े शैलेष पंवार लोहारी को 10 फरवरी को वॉटसअप ग्रुप पर ग्राम चंदनखेडी में एक बच्चा लावारिस हालत में मिलने की सूचना मिली। उन्होंने मैसेज देने वाले चंदनखेड़ी निवासी नानुराम बघेल को बच्चे का फोटो भेजने का आग्रह किया। फोटो देखने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता श्री पंवार ने यह पाया कि उसका चेहरा 4 साल पहले धामनोद में गुम हुए क्षेत्र के ग्राम चिपराटा के बालक से मिलता जुलता है। श्री पंवार ने ग्राम चिपराटा में बच्चे के परिजनों से सम्पर्क कर अवगत कराया। अगले दिन बच्चे को परिजन देखते ही पहचान गए।  

Share To:

Post A Comment: