धार~बंद रहा निसरपुर- 1 माह में समस्या निराकरण के आश्वासन पर 4 दिन से जारी धरना समाप्त ~~
डूब प्रभावितों से मिलने पहुंचे एडीएम, लोगों ने डूब क्षेत्र में ले जाकर दिखाई घरों की स्थितियां ~~
धार। डूब प्रभावितों के पुनर्वास पैकेज की मांग को लेकर पिछले 4 दिनों से भाजपा की स्थानीय इकाई द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन समाप्त हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं प्रशासनिक अधिकारियों के जल्द समस्या निराकरण के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया है। इधर प्रदर्शन को शुक्रवार को नगर के व्यापारियों का भी समर्थन मिला। निसरपुर पूर्णत: बंद रहा। वहीं 4 दिन बाद प्रदर्शनकारियों से मिलने प्रशासनिक अमले से एडीएम शृंगार श्रीवास्तव भी पहुंचे थे, जिन्होंने प्रभावितों की मांग का जल्द निराकरण का आश्वासन दिया। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कहा है कि 1 माह में यदि समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो आंदोलन पुन: किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों ने भी की चर्चा
शुक्रवार दोपहर में अपर कलेक्टर श्रृंगार श्रीवास्तव धरना स्थल पर पहुंचे। उनके साथ भाजपा के प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल, पूर्व विधायक मुकाम सिंह किराड़े, जिला पंचायत सदस्य चंचल पाटीदार, दरियाव जमरा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र बघेल, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार, प्रशासन की और से एसडीएम नवजीवन पवार, तहसीलदार जीएस डावर, नायब तहसीलदार कुणाल आवासिया, जनपद सीईओ एमडी माधवाचार्य भी मौजूद रहे। धरना स्थल पर बैठे भाजपा की नगर इकाई और ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर श्री वास्तव से कहा कि पहले हमारे डूब गांव में चलकर देखों की हम कैसे रह रहे है। लोगो की बात को मानते हुए सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि डूब गांव में निरीक्षण करने पहुंचे ।
डेढ़ घंटे तक डूब क्षेत्र में घूमे
प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण डूब के गांव निसरपुर पहुंचे तो बयडीपुरा की मुन्नी बाई व कावेरी बाई ने बताया कि साहब हम यहा गंदगी के बीच रह रहे है। डूब का पानी घरों के सामने रहता हैं। जीव जंतु, सर्प मकानों में घुस जाते है। ऐसे में हम कैसे रहे। शासन ने हमें डूब से बाहर कर दिया है। वही यहां पानी हमेशा रहेगा तो हमारे मकानों की नींव कमजोर होकर कभी भी गिर सकते है। ऐसी स्थिति में हम रह नही सकते। कावेरी बाई ने अपनी पीड़ा बताते हुए बताया कि हमे आप जीवन दान दे दो या तो साहब हमको मौत दे दो। इसके बाद सभी डाकबंगला बस्ती में पहुंचे जहां डूब से बाहर किये गए श्रवण धनगर ने भी अपनी पीड़ा बताई।
आप की बात आगे तक पहुंचाई जाएगी
अपर कलेक्टर शृंगार श्री वास्तव और जनप्रतिनिधि गण वापस धरना स्थल पर पहुंचे ओर कहा कि मैने डूब गांव में जाकर अभी स्थिति देखी है । उसको कलेक्टर साहब को अवगत करवाया जाएगा। जैसे ही निर्देश मिलते हैं उसका निश्चित ही हल निकाला जाएगा। इस कार्य में आप का सहयोग आवश्यक है। ऐसे में धरना स्थल पर बैठे हुए कुछ लोगों ने कहा कि हम साल 2017 से आश्वासन पर आश्वासन सुन रहे हैं पर हल नहीं हो पा रहा हैञ ऐसे में अपर कलेक्टर श्रीवास्तव ने उन्हें बताया कि नियमानुसार आपकी समस्याओं के हल की प्रक्रिया चल रही है। आप धरना प्रदर्शन समाप्त कर दें।
5 लोगों की समिति करेगी सीएम से मुलाकात
पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र बघेल ने सभी धरना स्थल पर बैठे लोगों को समझाया कि हमारी मुख्यमंत्री मंत्री से चर्चा हुई हैं। उन्होंने 5 लोगो का एक प्रतिनिधि मंडल 26 तारीख तक बुलाया हैं। जल्द से जल्द एक माह में सभी समस्याओं का निकाल कर दिया जाएगा। आप धरना समाप्त कर दें। सरपंच अंतिम पटेल ने कहा कि आपने मुझे जनप्रतिनिधि चुना है। हमें एक माह में समस्या का निराकरण करने को बात कही है। हम धरना समाप्त कर रहे हैं पर एक माह में हमारी समस्याओं का हल नहीं होता तो हम पुन: धरने पर बैठेंगे। वही धरना समाप्त के बाद नगर में यह भी चर्चा रही कि अगर समय रहते स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और सत्ताधारी दल के जनप्रतिनिधि समस्या को लेकर गंभीर रहते तो एक सत्ताधारी दल को अपने ही सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर नहीं बैठना पड़ता ।



Post A Comment: