नसरुल्लागंज~स्वास्थ्य विभाग सीहोर द्वारा दो विकास खंडों मैं ऑनलाइन मोबाइल सुविधा की शुरू नसरुल्लागंज ,श्यामपुर~~

जिससे आप समस्त बीमारी की जानकारी डॉक्टर की जानकारी आसानी से मिल जाएगी ओपीडी पर्चा भी बनवा सकते हैं~~

नसरुल्लागंज से आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो की रिपोर्ट~~

सीहोर जिलें के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में एक नवीन सेवा 9355082660 "स्वास्थ्य मार्गदर्शन हेल्पलाइन" शुरू करी गयी है। "स्वास्थ्य मार्गदर्शन हेल्पलाइन एक पहल है जिसके माध्यम से जिले के नागरिकों को उनकी स्वास्थ्य सम्बन्धी आवश्यकताओं पर जानकारी एवं मार्गदर्शन मिलेगा। यह हेल्पलाइन सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं, विभिन्न रोगों और बीमारियों, और निकटतम स्वास्थ्य संस्थानों, दवा की दुकानों और जांच केंद्रों के बारे में जानकारी, तथा सेवाएं लेने के लिए अपॉइंटमेंट और उचित सहायता प्रदान करेगी।

इस हेल्पलाइन का 14 अक्टूबर 2022 को ग्रसेस रिसोर्ट में आयोजित समारोह में सीहोर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया द्वारा उद्धघाटन किया गया। डॉ डेहरिया ने जिले के स्वास्थय अधिकारीयों को इस पहल का समर्थन कर लाभार्थियों तक उपयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ डेहरिया ने बताया की इस हेल्पलाइन के माध्यम से उनका प्रयास है की प्रत्येक नागरिक को अपनी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का जल्द से जल्द और कम से कम खर्च में समाधान पाने में मार्गदर्शन प्रदान किया जाये। उन्होंने विभाग द्वारा चलायी जा रही 108 हेल्पलाइन के बारे में भी याद दिलाया, जो की आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सम्बंधित सहायता प्रदान करती है।

इस हेल्पलाइन को अभी पायलट अवस्था में सीहोर के दो खंड, श्यामपुर और नसरुल्लागंज, में शुरू किया गया है। उद्धघाटन समारोह में उपस्थित स्वास्थय अधिकारी एवं डॉक्टरों ने भरोसा जताया की इस पहल से नागरिकों को एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन व्यतीत करने में सहयोग प्रदान होगा, और आशा व्यक्त करी की जल्द ही पूरे जिले और प्रदेश में इस सेवा का लाभ पोहचाया जाएगा
Share To:

Post A Comment: