नसरुल्लागंज~ नगर में जिस आवारा जानवर से आम जनता बहुत परेशान थी~~
उसे नगर परिषद द्वारा पकड़ा का नगर से बाहर करवाया गया है~~
नसरुल्लागंज नगर में जिस जानवर से आम जनता बहुत परेशान थी
उसे नगर परिषद द्वारा पकड़ा का नगर से बाहर करवाया गया है जैसे कि
आवारा सूअरों जो नगर के समस्त वार्डों में आवारा की तरह घूमा करती थी जिससे आम जनता परेशान हो रही थी जिसके कारण नगर परिषद में आए दिन की अधिकारियों के पास गुहार लगाई जाती थी कि इन जानवरों को नगर से बाहर करवाया जाए जिस पर नगर परिषद नसरुल्लागंज द्वारा दिनांक 9 नवंबर 2022 को नगर में विचरण कर रहे आवारा सूअरों को पकड़ कर शहर से बाहर छोड़ने की कार्यवाही की गई। पिछले सप्ताह सुअर मालिकों को नोटिस जारी कर 48 घंटे के भीतर आवारा सुअरों को अपने अपने बाड़े में रखने के आदेश जारी किए गए थे इसके बावजूद भी उनके द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया। इसलिए सुअर पकड़ने वाली एक टीम को बुलाकर कई आवारा सूअरों को शहर से बाहर किया गया है।
Post A Comment: