Home
झाबुआ
झाबुआ~भीषण टक्कर में बच्चे सहित 3 की मौत औऱ गर्भवती महिला गंभीर घायल~~
झाबुआ~भीषण टक्कर में बच्चे सहित 3 की मौत औऱ गर्भवती महिला गंभीर घायल~~
झाबुआ। मध्यप्रदेश में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है।झाबुआ जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिसमें बच्चे समेत 3 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि एक गंभीर अवस्था में घायल गर्भवती महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर में भर्ती कराया गया है। घटना मेघनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलखुटा चौराहे के पास की है।ट्रक धनपुरा रॉक फास्फेट खदान से मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र आ रहा था। तभी ट्रक ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया।घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया ।सिंगल पट्टी रोड होने की वजह से आए दिन हादसे होते रहते है।
Back To Top
Post A Comment: