झाबुआ मे हुई बड़ी दुर्घटना,देख लोगो का मन पसिज गया दुर्घटना इतनी भयावह थी की मासूम की पहचान तक कर पाना मुश्किल हो गया~~
झाबुआ।आज मंगलवार को बस क्रमांक MP 13P3013 अंध गति से आते हुए स्थानीय झाबुआ बस स्टेण्ड पर मौजूद एक युवक मुकेश पिता पीसू डामोर की जान ले ली।युवक अपने घर ग्राम करदवाद से झाबुआ गुजरी (बाजार ) मे आया था ।बस स्टेण्ड पर अचानक तेज रफ़्तार निजी बस (राठौड़ ट्रेवल्स ) आयी और वही ख़डी गुजरात एसटी बस को पीछे से टक्कर मार दी । मृतक मुकेश का सिर इन दोनों बसों के बीच पीस गया।दुर्घटना इतनी भयावह थी की मृतक की पहचान होना भी मुश्किल हो गया था।
पुलिस को घटना की सुचना दी गयी।ऐसे मे थोड़ी देर बाद ग़ुस्साए परिजन मौक़े पर पहुचे और जबरदस्त हंगामा किया। लेकिन सेच तो ये है की कंडम बसों के चक्के बेलगाम झाबुआ जिले मे दौड़ रहै है।सवाल ये उठता है की बसों का फिटनस क्यों नहीं देखा जाता है...? जबकि परिवहन विभाग ने सभी यात्री वाहनों मे पेनिक बटन अनिवार्य कर दिया है। जिसके बावजूद ऐसी दुर्घटना भर्ष्टाचार की बू देती है।
पुलिस बल मोके पर पंहुचा और शव को मर्ग क़ायम कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।घटना के बाद वाहन चालक बस छोड़ फरार हो गया हैऔर अब हम वाहन मालिक से पूछताछ कर रहे है।
.........बबिता बामनिया- एसडीओपी झाबुआ
Post A Comment: