बाकानेर~नकली नोटों सहित इंदौर के दो युवक गिरफ्तार*~~
बाकानेर:-सैयद अखलाक अली~~
मनावर थाना अंतर्गत बाकानेर पुलिस को मुखबिर की सूचना के आधार पर नकली नोटों की तस्करी करने वाले इंदौर के दो युवकों को नकली नोटों सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली है चौकी प्रभारी अभिषेक यादव ने बताया कि गुरुवार शाम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की भुवादा फाटा बाकानेर पर पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो युवक नकली नोट चलाने की तैयारी कर रहे हैं सूचना के आधार पर मय फोर्स के भुवादा पहुंचे जहां मुखबीर के बताए अनुसार बजाज पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 09 XF 3076 सवार पिंटू पिता देवराम चौहान 20 वर्ष खंडवा रोड मोरोद मरी माता इंदौर एवं सूरज पिता विनोद 22 वर्ष निवासी खंडवा रोड मोरोद मरीमाता इंदौर को घेरा बंदी कर पकड़ा
और इनके पास से ₹500 के 15 और ₹200 के 38 कुल 15100 रुपये के नकली नोट बरामद किए दोनों आरोपियों पर भारतीय दंड विधान की धारा 1203/22 धारा 489बी 489सी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
उक्त सराहनीय कार्य में थाना मनावर निरीक्षक नीरज बिरथरे के निर्देशन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अभिषेक जाधव, प्रधान आरक्षक दयाराम, आरक्षक जितेंद्र, सुरेश, आरक्षक पूनम, अंतिम एवं सैनिक रणजीत का महत्वपूर्ण योगदान रहा
Post A Comment: