भोपाल~पूरक पोषण आहार से बने व्यंजनों और रंगोली प्रतियोगिता संपन्न~~

भोपाल सैयद रिजवान अली~~


 महिला एवं बाल विकास परियोजना मनावर स्तरीय  ,मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अंतर्गत सात दिवसीय कार्यक्रम के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना मनावर अनुसार वार्ड 5 के आंगनवाड़ी केंद्र में  आंगनवाड़ी केंद्र प्रदाय पूरक पोषण आहार से बने व्यंजनों से व्यंजन प्रतियोगिता और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर रंगोली प्रतियोगिता रखी गई। व्यंजन प्रतियोगिता मैं  के सुनीता राठौड़ द्वितीय आसमा खान तृतीय ममता जैन और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम नीतू पांचाल द्वितीय आशा प्रजापति और तृतीय रेणुका महेंद्रकार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता विधायक प्रतिनिधि
श्रीमती लक्ष्मी जी जाट विशेष अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता पार्षद सोनाली जी श्रीवास्तव अध्यक्षता  परियोजना अधिकारी कविता मजारे ने की अतिथि देवो ने कहा पहले पढ़ाई फिर विदाई 18 वर्ष से कम में विवाह नहीं और स्वास्थ्य और सेहत का ध्यान जरूरी पूरक पोषण आहार से बने व्यंजन खाएं  पौष्टिक भोजन करें, हजार नियमत सेहत है। इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मातृत्व सहयोगिनी समिति सदस्य स्वयं सहायता समूह सदस्य किशोरी बालिका एवं महिलाएं उपस्थित थे उक्त जानकारी सुपरवाइजर भगवंती वर्मा ने दी।
Share To:

Post A Comment: