धार~प्रदेश स्थापना दिवस पर भोज उद्यान में हुए सांस्कृतिक आयोजन ~~
आजीविका मिशन के द्वारा हाट-बाजार में लगाए स्टॉल, अतिथियों ने देखे उत्पाद ~|
जिला मुख्यालय पर मप्र स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन 1 नंवबर की संध्या को किया गया। इंदौर नाका स्थित राजा भोज उद्यान में आयोजित कार्यक्रम के तहत कलाकारों ने गीत, संगीत सहित अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान उद्यान को आकर्षक रोशनियों से सजाया गया था। सायं 6 बजे प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत विधायक श्रीमती नीना वर्मा, नपा अध्यक्ष पर्वतसिंह चौहान, पूर्व विधायक करणसिंह पंवार, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजेश अग्रवाल, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया ने दीप प्रज्जवलन से की। इस दौरान परिसर के हाट-बाजार में आजीविका मिशन द्वारा बनाए गए उत्पाद के स्टॉल लगाए गए थे। अतिथियों ने स्टॉलों पर जाकर उत्पाद देखे और कार्य की प्रशंसा की। कुछ अतिथियों ने खरीदी करके स्वसहायता समूह की महिलाओं का उत्साह भी बढ़ाया। इस दौरान जिले के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
चित्र है 1धार15 व 16-
Post A Comment: