बाकानेर~महिला बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बाकानेर के सहयोग से लाडली लक्ष्मी योजना सम्मान समारोह संपन्न~~

बाकानेर सैयद अखलाक अली*~~


खेड़ापति सरकार बजरंगबली मंदिर परिसर में लाडली लक्ष्मी योजना सम्मान समारोह महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत के सहयोग से संपन्न कराया नगर की सभी लड़कियों को स्वागत सम्मान उनके पालक को का भी सम्मान पुष्पमाला से मुख्य अतिथि सरपंच ग्राम पंचायत बाकानेर श्रीमती अनीता दद्दू सिंह चौहान ने किया। मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती अनीता दद्दू सिंह चौहान का स्वागत सम्मान महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर श्रीमती प्रवीन शाह ने किया। नगर की सभी ला डलिया एक साथ एक मंच पर उपस्थित हुई नगर की आंगनवाड़ी क्रमांक 1 से 10 तक की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
सहायिका  ओने इस अवसर पर आकर्षक रंगोली बनाई। ग्राम पंचायत बाकानेर द्वारा टीवी सेट लगाकर लाडली लक्ष्मी योजना के भोपाल में हो रहे कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सीधा प्रसारण किया गया जिसे लाडली सहित महिला बाल विकास विभाग का स्टाफ और पालकों ने देखा सुना शिवराज मामा ने कहां पहेली सेस्नातक व्यवसायिक पाठ्यक्रम तक निशुल्क शिक्षा लड़कियों को दी जा रही है और दी जाएगी। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक ग्राम पंचायत स्टाफ उपस्थित रहा, नगर के स्वयं सहायता समूहो द्वारा सभी को पोहे जलेबी का स्वल्पाहार करवाया गया। आभार सुपरवाइजर श्रीमती प्रवीण शाह ने माना।

Share To:

Post A Comment: