धार~पटवारी के घर नाबालिक ने की 80 हजार की चोरी, आठ घंटे बाद पकड़ाया~~
-घर के अंदर पड़ोसी ने देखा नाबालिक को....नाबालिक ने कहा घर वाले कैद कर चले गए ~~
शहर में आए दिन चोरी की वारदात बढ़ रही है। वहीं अब नाबालिग भी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। महालक्ष्मी नगर में शुक्रवार दोपहर में सरदारपुर में पदस्थ पटवारी के यहां नाबालिक ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 80 हजार रुपये नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद पटवारी द्वारा देर रात को प्रकरण दर्ज करवाया गया। प्रकरण दर्ज होने के महज आठ से नौ घंटे में ही पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया है। वहीं उससे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल सरदारपुर में पदस्थ पटवारी राकेश महालक्ष्मी नगर में किराए के मकान में रहते हैं। शुक्रवार को घर के मेन गेट में ताला लगाने के बाद वह घर से बाहर चले गए थे। इस बीच एक नाबालिक गैलरी का दरवाजा खोल चढ़ाव के रास्ते से घर के अंदर दाखिल हुआ और सामान अस्त-व्यस्त कर नगदी 80 हजार सहित सोने चांदी के आभूषण पर हाथ कर रफूचक्कर हो गया।
पड़ोसी से कहा मुझे कैद कर दिया...
पटवारी कुछ दिनों पूर्व ही महालक्ष्मी नगर के मकान में शिफ्ट होने के कारण आस-पास के पड़ोसियों से ज्यादा जान पहचान नहीं है। ऐसे में नाबालिक ने इसका पूरा फायदा उठाया और गैलरी के गेट से अंदर दाखिल हो गया। पास में रहने वाले पड़ोसी ने जब नाबालिक को गेट के अंदर देखा तो नाबालिक से पुछा तुम अंदर क्या कर रहे हो। इस पर नाबालिक ने कहा घर के सदस्य मुझे अंदर कैद कर चले गए है। मुझे पानी की प्यास भी लग रही है। उसके बाद तुरंत ही पड़ोसी ने मकान मालिक को सूचना दी। मकान मालिक ने पटवारी को फोन लगाया। जब पटवारी महालक्ष्मी नगर मकान पर पहुंचे तब तक नाबालिग 80 हजार सहित जेवरात लेकर गायब हो चुका था।
सीसीटीवी फुटेज बना सहायक....
प्रकरण दर्ज होने के महज आठ से दस घंटे बाद ही पुलिस को नाबालिक को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला था। जिसमें नाबालिक दिखाइए दे रहा था। इसके बाद पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत किया और नाबालिग की तलाश की गई। तलाश में नाबालिक पुलिस को मिल गया है। पुलिस अब नाबालिग से पूछताछ कर रही है।
वर्जन
चोरी करने वाले नाबालिक की पहचान हो चुकी है। फिलहाल हम नाबालिक से पूछताछ कर रहे है।
-समीर पाटीदार, कोतवाली टीआई
Post A Comment: