धार~नकली नोटों के साथ इंदौर के 2 युवक धराए, मनावर आए थे नोट चलाने ~~
मनावर पुलिस ने बाकानेर से इंदौर के दो युवकों को करीब 15 हजार रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। 500 और 200 के के नोट लेकर युवक मनावर के मार्केट में चलाने आए थे। पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार को की है। गुरुवार को ही डही पुलिस ने दो युवकों को नकली नोट बनाने के उपकरणों के साथ पकड़ा था। इन दोनों प्रकरणों के मध्य चैनल ढूंढने की कवायद पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी पिंटू पिता देवराम चौहान उम्र 20 साल निवासी खंडवा रोड मोरोद मरीमाता इंदौर व सूरज पिता विनोद उम्र 22 साल निवासी मोरोद इंदौर के विरुद्ध धारा 489 बी, 489 सी भादवि में प्रकरण दर्ज किया है।
एक सीरियल के कई नोट
जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक अभिषेक जाधव को मुखबिर लारा सूचना मिली की भुवादा फाटा बाकानेर पर दो व्यक्ति मोटरसायकल बजाज प्लसर को खड़ा करके दो युवक अपने जेब में नकली नोट लिए मार्केट में चलाने की तैयारी कर रहे है। पुलिस ने घेरबंदी कर पकड़ा गया। इनके जेब की तलाशी ली तो एक ही सीरियल नंबर के 500 के कई नोट वहीं अलग-अलग सीरियल नंबर के कई-कई नोट 200 के बरामद किए गए। इनको पकडने में एसडीओपी धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक नीरज बिरथरे के निर्देशन में चौकी प्रभारी बाकानेर उपनिरीक्षक अभिषेक जाधव, प्रधान आरक्षक दयाराम, आरक्षक जितेन्द्र, सुरेश, पूनम, अनिल एवं सैनिक रणजीत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Post A Comment: