धार~सख्ती- डायवर्शन शुल्क ना चुकाने पर वेयर हाऊस, जमीन कुर्क ~~
तहसीलदार की टीम ने जेतपुरा और देलमी में 66 लाख वसूलने के लिए की कार्रवाई ~~
जिले में डायवर्शन शुल्क वसूली को लेकर कार्रवाई शुरु हो गई है। जिला मुख्यालय पर धार तहसीलदार विनोद राठौर की टीम ने डायवर्शन शुल्क वसूली के तहत मंगलवार को दो संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की है। दो अलग-अलग मामलों में 66 लाख की वसूली के लिए कार्रवाई की गई है। जिसमें जेतपुरा स्थित एक वेयर हाऊस को सील किया गया है। वहीं देलमी स्थित करीब 5 हैक्टेयर से अधिक भूमि को भी कुर्क किया गया है। दोनों संपत्तियों पर नोटिस चस्पा किए गए है और प्रकरण का निराकरण ना होने तक उनके विक्रय और हस्तांतरण पर रोक लगाई गई है।
पहली कार्रवाई जेतपुरा में
ग्राम जेतपुरा के बकायादार दीपक पिता बेनीप्रसाद यादव निवासी वीणा नगर इंदौर उपयोगकर्ता आशीष मेहता निवासी दवा बाजार इंदौर के नाम से ग्राम जेतपुरा स्थित भूमि सर्वे नंबर 498/3रकबा 0.843 हैक्टेयर भूमि पर कुल बकाया राशि 12,49,051 रुपए बकाया जमा नही करने से मंगलवार को न्यायालय तहसीलदार धार लारा उक्त भूमि पर निर्मित वेअर हाऊस को कुर्क कर सील किया गया है। वहीं दूसरी कार्रवाई के तहत ग्राम देलमी में बकायादार टीएसडी इंफ्रास्ट्रक्टर प्राइवेट लिमिटेड तर्फे डायरेक्टर सुरेशकुमार महावीरचन्द पिता तेजराम डोसी निवासी 119-120 सुंदरम कॉम्पलेक्स ट्रांसपोर्ट नगर इंदौर, भूमि ग्राम देलमी सर्वे नम्बर 32/3 रकबा 5.751 हैक्टेयर पर कुल बकाया डायवर्सन टेक्स 53,49,877 रुपए जमा नही करने पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।
चित्र है 1धार11-
Post A Comment: