धार~देशी कट्टों के साथ डकैती की प्लानिंग बनाते 5 धराए, पूछताछ में 1 क्विंटल तांबा तार बरामद ~~
किसानों के खेतों से सिंचाई मोटर चुराकर निकाला था तार, 20 मोटर चुराना कबुल किया ~~
देशी कट्टे और दूसरे हथियार लेकर मान नदी की पुलिया के नीचे बैठे 5 बदमाशों को मनावर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके पकड़ा है। सभी बदमाश पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। मौके से बदमाशों की मोटर साइकिल भी बरामद की गई। गिरफ्तार बदमाशों को थाने लाया गया, जहां पूछताछ में उनके द्वारा खेतों से किसानों की सिंचाई मोटरें चुराने की वारदात भी कबूली है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब 1 क्विंटल मोटरों से निकाला गया तार भी बरामद किया है।
20 चोरी कबूली, तार की कीमत 1 लाख
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपित मान नदी पुलिया के पास से आरोपी राहुल पिता मंशाराम जाति बलाई उम्र 28 साल निवासी झापड़ी, कमल पिता किशोर भिलाला उम्र 30 साल निवासी चिकली, रोशन पिता संतोष भिलाला उम्र 23 साल निवासी बोरली, करण पिता भेरुसिंह भिलाला उम्र 29 साल निवासी बोरली,नारायण पिता पप्पू चौहान भिलाला उम्र 19 साल निवासी उखल्दा को पकड़ा गया। मौके से दो देशी कट्टे, दो जिंदा राउंड, दो मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स एमपी 11एनडी 3801 व एक एचएफ डिलक्स बिना नम्बर की, एक बास का लट्ठ, दो लोहे के फालिये, एक टार्च, मोटर पम्प खोलने के औजार आदि घटना में प्रयुक्त सामान बरामद हुआ है। आरोपियों ने क्षेत्र से करीब 20 मोटर पंप चुराना कबुल किया है। बरामद तार की कीमत 1 लाख है। वहीं मोटर साइकिल समेत करीब ढ़ाई लाख का मश्रुका जब्त किया है।
इनकी रही भूमिका
बदमाशों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मनावर कार्यवाहक निरीक्षक नीरज बिरथरे के निर्देशन में उपनिरीक्षक राहुल चौहान, नीरज कोचले, अभिषेक जाधव, सहायक उपनिरीक्षक राजेश हाडा, निसार मकरानी, प्रधान आरक्षक महेन्द्र मावी, आरक्षक ललित, लखन, सौरभ, राघवेन्द्र, बाबुसिंह, सुरेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
चित्र है 9धार8-
Post A Comment: