धार~अवैध रूप से संग्रहित 20 व्यवसायिक गैस टंकियां जब्त ~~
नायब तहसीलदार ने की कैटर्स के रेस्टोरेंट पर कार्रवाई ~~
रेस्टोरेंट पर अवैध रूप से गैस टंकी भंडारण की सूचना पर प्रशासन की टीम ने शनिवार रात को कार्रवाई की है। फोरलेन स्थित चावड़ा रेस्टोरेंट पर कार्रवाई के दौरान करीब 20 कमर्शियल गैस टंकियां बरामद की गई है। कार्रवाई के दौरान नौगांव पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। गैस टंकियों की मौजूदगी को लेकर संचालक दस्तावेज पेश नहीं कर पाए है। रेस्टोरेंट संचालक कैटर्स का काम भी करते है। संभवत: उसी कार्य के तहत टंकियों को अवैध रूप से संग्रहित कर रखा था।
3 सैम्पल भी लिए
अवैध रूप से गैस टंकी संग्रहण की सूचना एसडीएम दीपाश्री गुप्ता को मिली थी। उनके निर्देश के पश्चात नायब तहसीलदार शिखा सोनी एवं राजस्व विभाग के श्री उपाध्याय व अन्य लोग तुरंत रात में ही मौके पर पहुंचे थे। इधर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर रेस्टोरेंट से 3 सैम्पल कलेक्ट किए है। जिसमें पनीर सहित सब्जी की ग्रेवी के सैम्पल शामिल है। इन सैम्पलों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। यदि अमानक पाए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
चित्र है 6धार14-
Post A Comment: