धार~कॉलोनी में रहना है तो हफ्ता देना पड़ेगा, धमकी देकर पीआरओ को मारा ~~

अभ्युदयविहार क्षेत्र का मामला, दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज ~~

धार ( डाॅ. अशोक शास्त्री )।

 शहर के अंतिम छोर पर बसी अभ्युदयविहार कॉलोनी में एक युवक की कॉलोनी में ही रहने वाले दो बदमाशों ने पिटाई कर दी है। विवाद की वजह अड़ीबाजी रही है। दोनों आरोपित फरियादी सचिन बैरागी से कॉलोनी में रहने के एवज में 2 हजार रुपए हफ्ता देने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर उन्होंने युवक के कॉलोनी में प्रवेश के दौरान कट मारने का आरोप लगाकर विवाद किया। इस दौरान आरोपित युवकों ने बेल्ट से फरियादी की पिटाई कर दी। अचानक हुए विवाद से घबराकर युवक ने बचाओं-बचाओं का शोर मचाया। जिसके बाद उसके भाई और भाभी आए और उन्होंने बीच-बचाव कर युवक को बचाया। 
दो पर एफआईआर दर्ज 
फरियादी की शिकायत पर नौगांव पुलिस ने आरोपी कल्ला वसुनिया व एक अन्य के विरुद्ध धारा 294, 323, 327, 506 और 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। फरियादी युवक इंडसइंड बैंक में रिलेशनशिप पद पर धार में काम करता है। घटना के समय अपना कार्यालयीन कार्य निपटाकर तिरला से अपने कॉलोनी लौट रहा था। इस दौरान रात करीब साढ़े 10 बजे आरोपियों ने विवाद किया। 
चित्र है 6धार15-
Share To:

Post A Comment: