बाकानेर~एकता दिवस के अवसर पर एकता दौड़ का आयोजन*~

बाकानेर सैयद अखलाक अली~~


 31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता के उत्सव के रूप में रन फॉर यूनिटी  का आयोजन वाकानेर में ब बढ़दा फाटा से शंकर मंदिर चौक तक किया गया इस एकता दौड़ में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनावर भूपेंद्र रावत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धीरज बब्बर के मार्गदर्शन एवं  निर्देशानुसार शिक्षा विभाग खेल युवा कल्याण विभाग ,पुलिस विभाग के कर्मचारी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव शिक्षा विभाग से  वरिष्ठ शिक्षक यूनुस कुरैशी लक्ष्मी नारायण सिसोदिया,असीम  सिंह ठाकुर एवं खेल युवा कल्याण विभाग के ब्लॉक समन्वयक लाल सिंह चौहान मिथुन तवर प्रेस क्लब वाकानेर अध्यक्ष विश्वजीत सेन अशफाक बबलू प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली,पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कनिष्ठ अभियंता सुनील डावर लाइनमैन मांगीलाल सेन ग्राम पंचायत सचिव गुमान सिंह कनेल सहायक सचिव प्रकाश वर्मा शामिल हुए एकता दौड़ का समापन शंकर मंदिर चौक पर राष्ट्रीय एकता की शपथ लेकर  हुआ।
Share To:

Post A Comment: