भोपाल~मैं जयस की विचारधारा से जुड़ा हूं  राजनीतिक दल की विचारधारा से नहीं-मयंक साधु*~~

भोपाल सैयद रिजवान अली~~

जय आदिवासी युवा संगठन की महापंचायत से पहले मीडिया प्रभारी धार-झाबुआ जयस मयंक साधु का एक बड़ा बयान आया है  उन्होंने कहा है कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक नहीं रखता हूं ! मेरा नाम किसी भी प्रकार से किसी राजनीतिक दल के साथ जोड़ा जाना अन्याय होगा !मैं इस जन्म में तो क्या आने वाले 100 जन्मों में भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं कर सकता !ना ही मेरी किसी प्रकार से 
राजनीतिक दल में जाने की इच्छा है !  जय आदिवासी युवा संगठन सर्व समाज के हित के बारे में सोचता है इसलिए मैं प्रभावित हूं और जयस का एक छोटा सा कार्यकर्ता बनकर आजीवन कार्य करते रहना चाहता हूं ! 

*पत्रकार मयंक साधु रहे सामाजिक कार्यकर्ता*

पत्रकार मयंक साधु की सामाजिक पृष्ठभूमि रही है वह पूर्व में भी किसी राजनीतिक संगठन से ताल्लुक नहीं रखते थे !  वे लगातार पत्रकार संगठनों से जुड़े रहे और अपने कार्य समाज हित में करते रहे वर्तमान में जय आदिवासी युवा संगठन के धार-झाबुआ युवा नेतृत्व मिशन 2023 के मीडिया प्रभारी के रूप में कार्य कर रहे हैं !

*भविष्य में भी कोई संभावना नहीं है राजनीति ज्वाइन करने की*

पत्रकार मयंक साधु से बातचीत में उन्होंने बताया कि वर्तमान के बाद भविष्य काल में भी किसी प्रकार से राजनीतिक पार्टियों से ताल्लुक नहीं रखूंगा और समाज सेवा में ही अपना समय दूंगा !

*जल जंगल और जमीन हमारा हक है और हम उसे लेकर रहेंगे*

जल जंगल और जमीन पर हमारा अधिकार है और हम किसी भी प्रकार से उस पर किसी भी राजनीतिक दल कोअतिक्रमण नहीं करने देंगे हम सदैव इसके लिए प्रयासरत रहेंगे जिसके कारण आने वाली पीढ़ियां प्रकृति से सीधा संबंध रखें आधुनिकता ने प्रकृतिवाद को समाप्त करने का प्रयास किया है उसे हम पुनः जीवित करते रहने के लिए जन जागरूकता लाएंगे !
Share To:

Post A Comment: