बाकानेर~हर दिन हो बालिका दिवस. असलम कुरेशी~~

बालिका को शिक्षा में आगे बढ़ाएं .शेख जफर~~

 बाकानेर सैयद अखलाक अली~~

 बाकानेर कौमी एकता कमेटी, परख साहित्य मंच, प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट, प्रेस क्लब बाकानेर द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रधान संपादक खूलासा टुडे असलम कुरेशी, विशेष अतिथि शेख जफर ईड सैंड बैंक रीजनल प्रोडक्ट मैनेजर, अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष विश्वजीत सेन ने की
इस अवसर पर कुरेशी साहब ने कहा साल भर में 11 अक्टूबर को ही अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस क्यों हर दिन बालिका दिवस हो। शेख जफर ने कहा बालिकाओं को शिक्षा में आगे बढ़ाएं बालिकाएं अनमोल मुस्कान है मां-बाप की लाडो है मां बाप के लिए संस्कार मायके से लेकर ससुराल तक पहुंच आती है कुदरत का इनाम है बालिका मां बाप परिवार सर्वोपरि ख्याल रखती है जिनके यहां बालिका है कुदरत उनके नसीब में चार चांद लगा देता है।
विश्वजीत सेन बालिका ईश्वर का वरदान है बालिका पूजनीय वंदनीय है इस अवसर बालिका शेलिना कुरेशी, सताक्षी सेन, निस्बत अली, अमाना हुसैन द ढ़वाल, हुमैरा अली, समीरा शेख को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। मोहम्मद अमजद मंसूरी मोहम्मदप अयाज खान राम नारायण पाटीदार लोकेंद्र जाधव, सरदार सिंह शरद कनेल अशफाक बबलू, फारुख खान ज्ञानी राजकुमार पंजाबी अंतिम सेन सैयद अखलाक अली, इकबाल चुंद्रीगर, सैयद रिजवान अली उपस्थित थे। अतिथियों को शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन हाजी परवेज कुरैशी ने किया आभार तसव्ववुर हुसैन दढ़वाल ने माना।
Share To:

Post A Comment: