बाकानेर~हर दिन यादें मोहम्मद के नाम, हबीब बैंड अंबालनेर ने प्रस्तुति दी।*~~
लोगों को फायदा पहुंचाते रहो एक दिन बड़े आदमी बन जाओगे हजरत मोहम्मद~~
हर दिन यादें मोहम्मद के नाम कार्यक्रम ईद मिलादुन्नबी के मौके पर वाकानेर पुराने बस स्टैंड पर वरिष्ठ समाजसेवी सिंघाना सदर असलम मुल्तानी के मुख्य आतिथ्य में विशेष अतिथि अंबलनेर बैंड मास्टर हबीब साहब, वाकानेर मुस्लिम समाज सदर बशीर खान धवला भाई, नगर सेठ हाजी महमूद साहब ,वाकानेर चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव उमरबन चौकी प्रभारी प्रकाश अलावा, पूर्व सदर जे नू बाबा, अशफाक बबलू, सिराज खान ठेकेदार, और कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिजवान अली ने की अतिथि मेहमानों का स्वागत सम्मान
इस्तकबाल नायब सदर वसीम पुंज लोद, कादर बाबा खत्री ,काजी अनवर अली, राजा द ढ़वाल, इसराइल खान निसार खत्री, आबी द खत्री शाहरुख खान,अकबर खत्री, मोहम्मद अयाज खान, मोहम्मद शफी खत्री मोहम्मद हयातखान, फरहान द ढ़वाल, अकरम खत्री, अनवर खान मेवाती गुड्डू भाई,इरफान द ढ़वाल डॉक्टर रुखसार हुसैन द ढ़वाल, आजाद मेवाती आजाद खान, आसिफ मारवाड़ी तौसीफ खान फारुख खान , मुजम्मिल खत्री, अल्फेज खान लियाकत कमानी ने किया। चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव प्रकाश अलावा ने कहा पैगंबर साहब के बताए हुए मार्ग पर आप हम सब चले तो सब का जीवन सफल हो जाएगा
इस्तकबाल नायब सदर वसीम पुंज लोद, कादर बाबा खत्री ,काजी अनवर अली, राजा द ढ़वाल, इसराइल खान निसार खत्री, आबी द खत्री शाहरुख खान,अकबर खत्री, मोहम्मद अयाज खान, मोहम्मद शफी खत्री मोहम्मद हयातखान, फरहान द ढ़वाल, अकरम खत्री, अनवर खान मेवाती गुड्डू भाई,इरफान द ढ़वाल डॉक्टर रुखसार हुसैन द ढ़वाल, आजाद मेवाती आजाद खान, आसिफ मारवाड़ी तौसीफ खान फारुख खान , मुजम्मिल खत्री, अल्फेज खान लियाकत कमानी ने किया। चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव प्रकाश अलावा ने कहा पैगंबर साहब के बताए हुए मार्ग पर आप हम सब चले तो सब का जीवन सफल हो जाएगा
वरिष्ठ पत्रकार सैयद रिजवान अली ने कहा
सलाम है उस शख्सियत पर जिसने अपनी उम्मत को किसी भी मोड़ पर यतीम नही छोड़ा. सुबह उठने से लेकर रात सोने तक के आदाब बताए..
माँ , बाप के साथ क्या हुस्न व सुलूक होना ,, बच्चों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए ,, बीवी के साथ कैसा हुस्न व सुलूक होना चाहिए ,, घर के बुज़ुर्गों के साथ कैसा बर्ताव होना चाहिए,,
पड़ोसियों के साथ हमारा क्या सुलूक होना चाहिए..
रिश्तेदारों के साथ हमारा बर्ताव कैसा होना चाहिए.. गुलामों के साथ हमारा बर्ताव कैसा होना चाहिए..
राह चलने के आदाब बताए ,, जानवरों के साथ प्यार मोहब्बत व शफ़क़त के आदाब बताए ,, ग़ैर मुस्लिमों के साथ हुस्न व के आदाब बताए..!
दुनिया की वह वाहिद शख्सियत जिसके कौल व अमल किताबी शक्ल में मौजूद है और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी उसको फ़ॉलो करती है।
हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु ताला आलेही व सल्लम आप पर लाखों दुरुदो सलाम । सदर बशीर खान ने कहा पैगंबर साहब ने कहा मजदूर को उसकी मेहनत का फल पसीना सूखने के पहले देना चाहिए अशफाक बबलू ने कहा पैगंबर साहब ने कहा था लोगों को फायदा पहुंचाते रहो बड़े आदमी बन जाओगे यह बात हर आदमी अपनी जीवन में सार्थक कर ले तो सबका काम हो जाए इस अवसर पर हजारों की संख्या में मनावर तहसील गंदवानी धर्मपुरी तहसील से आए दर्शक श्रोता हबीब बैंड को सुनने के लिए आए उपस्थित है हबीब बैंड मास्टर टीम अमलनेर ने हम हुसैन वाले और हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए, मेरा दिल जिगर और जान भी कुर्बान जाओ चमन के लिए मेरा मुल्क मेरा देश हिंदुस्तान महान, इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद देश के पहले स्वतंत्रता सेनानी टीपू सुल्तान की धुन जोधा अकबर की धुन देशभक्ति गीतों की धुन से दर्शक श्रोताओं का मन मोहित किया रात 10 से 1:00 तक दर्शक श्रोता प्रोग्राम का लुत्फ उठाते रहे कार्यक्रम का संचालन आदर्श पब्लिक स्कूल डायरेक्टर प्रिंसिपल तसव्वर हुसैन द ढ़वाल ने किया। आभार वरिष्ठ पंच प्रतिनिधि
हांजी
गफ्फार खान फुगु भाई, डॉक्टर शाहिद शाह ने माना।
Post A Comment: