बाकानेर~पैगंबर मोहम्मद साहब के जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर नगर के मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकाल कर खुशियां मनाईl और मिठाइयां बांटी।*~~
9 अक्टूबर पैगंबर मोहम्मद साहब के जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर नगर के समस्त मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर मस्जिद के आलिम मोहम्मद शरीफ मिस्बाही सदर बशीर खान धवला साहब को पुष्प माला पहनाकर चल समारोह में बग्गी गाड़ी शामिल किया गया। समाज के वरिष्ठो के साथ नन्हे बालक बालिकाएं भी जुलूस में शामिल रहे, इस अवसर पर इस्लामिक झंडा, और राष्ट्रीय झंडा तिरंगा लहराते हुए पैगंबर साहब की शान में नारे लगाए। देश की एकता के बारे में नारे लगाए जिसमें नगर के सभी छोटे बड़े सामाजिक व्यक्ति शामिल रहे। यह चल समारोह जुलूस तमाम नगर की गलियों से होता हुआ नदी पार होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए बड़दा फाटा बस स्टैंड होता हुआ शंकर मंदिर चौक होता जामा मस्जिद प्रांगण में पहुंचा इस दौरान जुलूस में शामिल सभी ओलमाओ का स्वागत सम्मान किया। जुलूस के पश्चात नगर की जामा मस्जिद में फातिहा कुरान खानी का आयोजन भी किया गया, जिसमें समस्त समाज के लोगों ने शिरकत की। सभी को मिठाईयां बांटी
इस अवसर पर नगर मुस्लिम समाज सदर बशीर खान धवला साहब ने अपने उद्बोधन में कहा कि अल्लाह का शुक्र है जो साथ खैरियत के साथ इस जुलूस को कामयाबी के साथ निकाला और इस मौके पर मैं यह दुआ करता हूं कि तमाम मुस्लिमों में नाइत्तेफाकी खत्म हो और चेनो अमन के साथ जिंदगी बसर करने की हिदायत मिले। कोरोना महामारी के बाद सभी समाज के लोगों के साथ इंसानियत के साथ आपस में भाईचारे से रहे।उन्होंने यह भी कहा कि मैं नगर के तमाम मुस्लिमों का शुक्र अदा करता हूं जिन्होंने सादगी के साथ जुलूस में शामिल होकर इस जुलूस को कामयाब बनाया। जमा मस्जिद इमाम मोहम्मद शरीफ मिस्बाही ,सैयद रिजवान अली, नूर मोहम्मद दढ़वाल ,शोएब रजा, फरहान द ढ़वाल ने नाते पाक और ईद मिलादुन्नबी मुबारक बाद पड़ी।अवसर पर समाज के वरिष्ठ हाजी महमूद साहब, हाजी सुलेमान साहब, जे नू बाबा, उस्मान खत्री, निसार खत्री, शफी खत्री,जाकिर कुरेशी, जाकिर खत्री , अकरम खान, सिराज खान, साजिद दढ़वाल राजा, अनवर खान गुड्डू भाई, काजी अनवर अली, मोहम्मद अयाज खान डॉक्टर रुखसार, तसव्वर हुसैन द ढ़वाल , हाजी फखरुद्दीन इज जी , सैयद अशफाक अली बबलू, लियाकत कमानी समीर गोरी इरफान अली, अकबर खत्री अकरम खत्री मुजम्मिल खत्री शाहरुख खान, मां ज खत्री, परवेज खान पठान, आसिफ कुरेशी तौसीफ कुरैशी जैद कुरेशी, सैयद हुसैन अली सैयद मोहम्मद अली, फारुख खान जफर खान, मदनी खत्री, सैयद जुबीन अली, आजाद मेवाती, आमीन मेवाती समीर मेवाती उसको शाहिद शाह सलमान शाह भूरु शाह
गोलू खान आजाद खान साबिर खत्री हाफिज खत्री अमित खत्री प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
समाज के लोगों तथा बेहतर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहे चौकी प्रभारी अभिषेक जाधव एवं पुलिस स्टॉप, ग्राम पटवारी ग्राम चौकीदार का आभार जेनू बाबा और सैयद रिजवान अली ने व्यक्त किया।
Post A Comment: