धार~संस्था जय हो द्वारा शरद पूर्णिमा पर श्वास दमा रोगियों को निःशुल्क दवा का वितरण किया जाएगा , 21 वर्षों से निरंतर जारी है , दूर दूर से आते है मरीज*~~
धार , शहर की अग्रणी सामाजिक संगठन संस्था जय हो द्वारा शरद पूर्णिमा दिनांक 09 अक्टूबर को आनंद चौपटी स्थित शास्त्री मेडीकल स्टोर पर दोपहर से निःशुल्क दवा का वितरण किया जाएगा । संस्था जय हो के डाॅ. अशोक शास्त्री एवं धर्मेन्द्र जोशी ने बताया की दमा के श्वास एवं दमा के मरीजों को संस्था द्वारा विगत 21 वर्षों से निःशुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है । जिसे लेने के लिए मरीज दूर दूर से आते है । डाॅ. शास्त्री ने बताया की वर्षा ऋतु एवं शीत ऋतु मे शरीर मे कफ एवं शीत का प्रकोप बढ जाने से श्वास एवं दमे संबंधी परेशानी बढ जाती है । यह बीमारी रात्रि मे अधिक परेशान करती है । ऐसे मरीजों को रात्रि मे गाय के दूध की खीर बनाकर उसमे यह दिव्य औषधी को मिलाकर रात्रि मे खुली जगह जहां चंद्रमा की कीरणें सीधी पडती हो वहां रख दे । उस खीर को मध्य रात्रि 12 बजे पश्चात् ग्रहण करे । दवा ग्रहण करने से पूर्व रात्रि मे जागरण कर भजन कीर्तन करे । दवा लेने के पश्चात् मरीज को उडद एवं उडद से बनी वस्तुओं का सेवन नही बिलकुल नही करना चाहिए । इस अवसर पर संस्था जय हो के सर्वश्री नवीन गर्ग , नवीन चौहान , निलेश जोशी , लालू यादव , राजेश शर्मा , गोटू शुक्ला, सुनील तिवारी , अशोक व्यास , संजय शर्मा , मनीष महाजन , पार्थ शास्त्री, भगु जोशी अवध द्विवेदी आदि ने श्वास एवं दमा रोगियों से इस दिव्य औषधी का सेवन कर लाभान्वित होने की अपील की । उक्त जानकारी संस्था के निलेश जोशी ने दी ।
Post A Comment: