धार-निसरपुर~तेंदुए का शव खेत में मिला, पीएम रिपोर्ट-विसरा जांच के लिए भेजा ~~

करंट से मौत का अंदेशा, पेड़ पर दिखे पग मार्ग, हाईटेंशन लाईन पेड़ के नजदीक से गुजर रही ~~

धार-निसरपुर ( डाॅ. अशोक शास्त्री )।

 निसरपुर ब्लॉक के ग्राम करौंदिया के समीप मंगलवार की दोपहर में एक खेत में तेंदुआ मृत पाया गया। मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और तेंदुए के शव को शाम को वन डिपो लाया गया।  वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा जांच आने के बाद ही तेंदुए की मौत का कारण पता चलेगा। नर्मदा किनारे बसे ग्राम करौंदिया के डुब की बाहर बस्ती की ओर जाने वाले सड़क मार्ग के कुछ दूर पर एक तेंदुआ खेत में मृत पाया गया। जिसकी सूचना आसपास के किसानों ने वन विभाग को दी ।मौके पर वन विभाग के स्थानीय वन परिक्षेत्र अधिकारी संतोष पाराशर बाग, वन परिषद के अधिकारी संतोष चौहान, सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र राठौड़, वनरक्षक राकेश तंवर, रमेश डावर मौके पर पहुंचे। इसके बाद पंचनामा बनाया और आसपास के पग मार्क लिए।  
सोसल मीडिया पर करंट से मौत की खबर 
सोशल मीडिया पर तेंदुए की मौत का कारण करंट लगना बताया जा रहा है क्योंकि जहां पर तेंदुआ मृत पाया गया उस स्थान से कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक पेड़ है जिस के ऊपरी हिस्से पर 11 केवी की विद्युत लाइन टकरा रही है ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि तेंदुए की मौत पेड़ पर चढ़ने के बाद विद्युत लाइन के तार छू जाने से हुई है। मौके पर वन विभाग की टीम ने आसपास और पेड़ पर तेंदुए के पग मार्क भी खोेजे।
इनका कहना है 
तेंदुए की मौत किस वजह से हुई है इसके बारे में अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता। अभी तेंदुए का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसकी विसरा जांच रिपोर्ट भी आगे भेजी जाएगी। उसके बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। 
ंसंतोष पाराशर, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुक्षी। 

Share To:

Post A Comment: