बाकानेर~आजाद अध्यापक संघ ब्लॉक शाखा उमरबन अध्यक्ष तेजा लाल पंवार के नेतृत्व में बाकानेर संकुल पर शिक्षण समय के बादधरना प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ की~~

बाकानेर सैयद अखलाक अली~~


आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान के आधार पर जिला स्तरीय 5 सितंबर को तिरंगा रैली एवं 13 सितंबर को भोपाल में पुरानी पेंशन की मांग की  , 20 सितंबर को संकुल बाकानेर में धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन हड़ताल छात्र छात्राओं को पढ़ाने के समय के बाद धरना प्रदर्शन और हड़ताल प्रारंभ की और यह क्रम निरंतर जारी रहेगा।
ब्लॉक अध्यक्ष तेजा लाल पंवार एवं संगीत शिक्षक हरिनारायण गंधर्व ने बताया
लंबे समय से पुरानी पेंशन के लिए संगठन की ओर से लड़ाई लड़ी जा रही है परंतु शासन स्तर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है इसी को ध्यान में रखते हुए आजाद अध्यापक शिक्षक संघ पुनः  आंदोलन हेतु तैयार हुआ है।
  जिला सहसंयोजक कैलाश काग, जिला प्रचार सचिव अनिल पागनिस,ब्लॉक अध्यक्ष तेजालाल पंवार, हरिनारायण गंधर्व, प्रकाश बोर्डिंया,विकास बोर्डिया, पवन पंजाबी नितिन सिसोदिया, जितेंद्र तिवारी, राजेश शर्मा,अंतिम कुशवाह , कृष्ण मुवेल, ज्योति पाटीदार, मेघा बढ़िया श्रीमती बेनल, श्रीमती शुक्ला एवं संकुल के शिक्षक शिक्षिका साथी उपस्थित थे।
Share To:

Post A Comment: